Home छत्तीसगढ़ डॉक्टर मनोज गोयल ने मासूम की बचाई जान , एंडोस्कोपी कर पेट...

डॉक्टर मनोज गोयल ने मासूम की बचाई जान , एंडोस्कोपी कर पेट से निकाली तीन सूई

0

 

Doctor Manoj Goyal saved the life of an innocent child, did endoscopy and removed three needles from the stomach.

RO NO - 12784/135  

रायगढ़ । रायगढ़ के प्रसिद्ध सर्जन और विख्यात एपेक्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर मनोज गोयल सर्जरी के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित करते रहते हैं और रायगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल की जनता के लिए एक मसीहा के रूप में सामने आए हैं । अभी पिछले सप्ताह 13 नवंबर को उनके पास एक जटिल केस आया जिसमें मात्र 2 साल की मासूम बच्ची ने सुई धागे वाली तीन सुइयां निगल ली थी। बच्ची को तत्काल उसके माता पिता द्वारा एपेक्स हॉस्पिटल लाया गया। एक्सरे कराने के बाद यह कन्फर्म हो गया कि वाकई बच्ची ने तीन तीन सुइयां निगल ली हैं। फिर तीनों सुइयों की पोजिशन को पेट में कन्फर्म किया गया। इसके बाद डा मनोज गोयल एवं उनकी टीम द्वारा बच्ची को एंडोस्कोपी प्रोसीजर के लिए लिया गया और तीनों सुइयों को सफलतापूर्वक निकाला गया। बच्ची को दो दिन हॉस्पिटल में ऑब्जर्वेशन में रखने के पश्चात स्वस्थ रूप से डिस्चार्ज कर दिया गया। आपको बता दें कि एंडोस्कोपी एक एडवांस पद्धति है जिसके द्वारा बिना किसी चीर फाड़ के पेट में पैबस्त बाहरी पदार्थों को पेट की आहार नली से निकाला जा सकता है। डा मनोज गोयल एंडोस्कोपी सर्जरी में महारत रखते हैं । उन्होंने पहले भी ऐसे अन्य जटिल केसेज किए है और कइयों की जान बचाई है। यह रायगढ़ वासियों का सौभाग्य है कि रायगढ़ शहर में डा मनोज गोयल जैसे डॉक्टर यहां की जनता की सेवा के लिए मौजूद हैं । डॉक्टर मनोज गोयल की कर्तव्य निष्ठा और सेवा परायणता मानवता के लिए गर्व का विषय है जो ऐसे जटिल केसेज के समाधान के लिए 24 × 7 तत्पर रहते हैं। अब रायगढ़ वासियों को रात की इमरजेंसी में भी महानगर की तरफ पलायन नहीं करना पड़ता और बहुत ही कम खर्चे में उनका ईलाज हो जाता है। एपेक्स हॉस्पिटल एवं टीम को इस जटिल केस को बेहतरीन तरीके से सुलझाने और सफल ईलाज के लिए जितनी बधाई दी जाए कम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here