Food baskets were distributed to TB patients, detailed information was given to the patients regarding additional nutrition along with regular medicines
रायगढ़, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में आज खरसिया ब्लॉक के 50 टीबी मरीजों को फूड बास्केट का वितरण किया गया। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में टीबी बीमारी से मुक्त रहने को लेकर टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार फूड बास्केट का वितरण एस.के.एस.कंपनी, खरसिया के द्वारा किया गया।
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में टीबी उन्मूलन हेतु लक्ष्य रखा गया है। शासन द्वारा राज्य को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है। जिसका लाभ ऐसे मरीज उठा पा रहे है। टीबी से ग्रसित लोगों के बीच फूड बास्केट का वितरण करते हुए टीबी बीमारी को लेकर जागरूक किया गया है। टीबी से लडऩे के लिए दवा के अलावा पोषण युक्त खाद्य पदार्थो का सेवन भी जरूरी है। यह बीमारी लाइलाज नहीं है, इसका इलाज अब संभव है। जरूरत है तो सिर्फ लोगों को जागरूक होने कि अगर किसी प्रकार का लक्षण दिखाई दें तो व्यक्ति अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर इसका नि:शुल्क इलाज करा सकते है।
जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉक्टर जय कुमारी चौधरी, सुश्री रंजना पैंकरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सिविल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर दिलेश्वर प्रसाद पटेल की उपस्थिति में प्लांट हेड राकेश कुमार एच.आर.एवं सी.एस.आर विभाग से संजय चौधरी, रतन साहू, शोभा नायक फैक्ट्री मेडिकल ऑफिसर नीरज सिंह चंदेल द्वारा खरसिया ब्लॉक के 50 टीबी मरीजों को गोद लेकर फूड बास्केट वितरण किया गया। जिसमें सभी टीबी मरीजों को नियमित दवाई के साथ अतिरिक्त पोषण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे मरीज शीघ्र रोग मुक्त हो सके। उक्त फूड बास्केट वितरण कार्यक्रम में श्रीमती प्रमिला साहू एसटीएस, टीबीएचवी श्री सुमित पटेल एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।