Home देश-विदेश जूस जैकिंग से रहिए सावधान , आपका सारा डेटा हो सकता है...

जूस जैकिंग से रहिए सावधान , आपका सारा डेटा हो सकता है हैक , बचिए प्राइवेसी केबल का इस्तेमाल करके

0

Be careful of juice jacking, all your data can be hacked, protect yourself by using privacy cable.

 

Ro No- 13028/187

सूचना प्रौद्योगिकी ने जहां लोगों को असीमित सुविधाएं दी हैं , वहीं काफी परेशानियां भी पैदा कर दी हैं । इनमें सबसे खतरनाक है मोबाइल फोन में संचित डाटा का चोरी हो जाना । आजकल फोन हैक करने का एक नया तरीका स्कैमर्स ने निकाला है । इसमें स्कैमर्स चार्जिंग पर लगे फोन को हैक कर लेते हैं. दरअसल, हैकर्स पब्लिक चार्जिंग पोर्ट के जरिए चार्ज होने वाले फोन्स को अपना शिकार बनाते हैं. ट्रेन, रेलवे स्टेशन, होटल्स, एयरपोर्ट या फिर किसी भी दूसरे पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर हैकर्स की नजर होती है.
चूंकि, सफर में लोगों को फोन चार्ज करने की जरूरत पड़ती है और हैकर्स इसका फायदा उठाते हैं. जैसे ही कोई यूजर अपना फोन इन इन्फेक्टेड पोर्ट में चार्ज के लिए लगाता है हैकर्स उसके फोन में एक मैलवेयर इंस्टॉल कर लेते हैं. ये मैलवेयर यूजर के फोन से तमाम तरह की जानकारियां चुरा सकता है. इस तरह से आप जूस जैकिंग का शिकार हो सकते हैं.
सबसे पहले हमें इस बात को समझना होगा कि कोई शख्स आपके फोन में मैलवेयर इंस्टॉल कैसे करता है. आपने देखा होगा कि फोन की चार्जिंग केबल डेटा ट्रांसफर के काम भी आती है. इसका इस्तेमाल करके स्कैमर्स आपके फोन में मैलवेयर इंस्टॉल कर पाते हैं. वैसे तो यूजर्स को ये चुनने का ऑप्शन होता है कि फोन में लगा केबल चार्जिंग के साथ और किस काम आ सकता है.
जैसे ही आप किसी लैपटॉप में अपने फोन को चार्जिंग के लिए कनेक्ट करेंगे, तो आपके फोन पर एक पॉप-अप आता है. इसमें पूछा जाता है कि आप इस केबल का इस्तेमाल किस तरह से करना चाहते हैं. बहुत से लोग इस नोटिफिकेशन पर ध्यान नहीं देते होंगे. इसके लिए ही बाजार में एक अलग तरह का प्रोडक्ट आता है, जो आपको इन हैकर्स से बचा सकता है.
हम बात कर रहे हैं प्राइवेसी केबल की. इस केबल की मदद से आपका फोन सिर्फ चार्ज होगा, कोई भी आपके फोन में या फोन से कुछ भी ट्रांसफर नहीं कर सकता है. इसके लिए चार्जिंग केबल पर एक बटन दी गई होती है. जैसे आप इस बटन को ऑन करेंगे, तो डेटा ब्लॉक हो जाएगा.
इस तरह से आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं. इसमें एक LED लगी होती है, जो आपको बताती है कि डेटा ट्रांसफर हो रहा है. इस फीचर की मदद से आपको अपने डेटा पर कंट्रोल मिलेगा. आप ऑनलाइन इस तरह के केबल खरीद सकते हैं । फोन हैक होने से धारक के सामने कई तरह की परेशानियां पैदा हो सकती हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here