Home छत्तीसगढ़ सेंट थॉमस चोरी मामला 24 घंटे में पुलिस ने सुलझाया, गांजा के...

सेंट थॉमस चोरी मामला 24 घंटे में पुलिस ने सुलझाया, गांजा के अवैध बिक्री करने वालों को भी किया पुलिस ने गिरफ्तार

0

 

थाना कोतवाली बीजापुर की कार्यवाही

RO NO - 12784/135  

बीजापुर@जिले के प्राइवेट स्कूल में चोरी का मामला रिपोर्ट पर पुलिस ने किया विवेचना 24 घंटे के भीतर संत थॉमस स्कूल बीजापुर के मैनेजर द्वारा थाना बीजापुर पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया था। जिसमें दिनांक 24-25/11/2023 की दरम्यानी रात अज्ञात चोरो द्वारा विद्यालय कार्यालय में रखे कम्प्यूटर उपकरण एवं आलमारी सहित नकदी रकम 76600/- चोरी कर ले गये है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बीजापुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 24 घंटे के भीतर घटना में शामिल विधि से संघर्षरत 05 बालको को चोरी की सम्पत्ति एवं नगद राशि के साथ पकड़ा गया । बालको से पूछताछ पर सभी ने स्वीकार किया कि वे अपना शौक पूरा करने के लिये चोरी की घटना को अंजाम दिये है । थाना कोतवाली द्वारा अपचारी बालकों के विरूद्ध भादवि की सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही करते हुए किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

 

अवैध रूप से गांजा बेचने वालों पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

दिनांक 26/11/2023 को मुखबीर से प्राप्त सूचना पर कि पुराना बस स्टैंड बीजापुर निवासी कादिर खान पिता अब्दुल सलाम एवं उनकी माता मुमताज बेगम पति अब्दुल सलाम के द्वारा अवैध गांजा रखकर पुड़िया बनाकर विक्रय किया जा रहा है । सूचना के आधार पर बीजापुर कोतवाली प्रभारी एवं टीम द्वारा मुमताज बेगम के निवास स्थान पर दबिश देकर वैधानिक कार्यवाही करते हुए मुमताज बेगम के कब्जे से पेटी के अंदर रखे मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 1.100 किग्रा एवं गांजा विक्रय की राशि 98420/- रूपये नगद गवाहों के समक्ष जप्त किया गया । प्रकरण में मुमताज बेगम एवं कादिर खान के विरूद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट की सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपीगण को न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here