Last employment fair of this year on 30th November, PM Modi will give appointment letters to more than 50 thousand youth.
देशभर में 30 नवंबर 2023 को रोजगार मेला 2023 का आयोजन किया जाएगा. इस दिन सुबह 10:30 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे. केंद्रीय मंत्री देश भर में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 38 स्थानों पर मौजूद रहेंगे. इस दौरान देश के विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरियों दी जाएंगी.
30 नवंबर को इन विभागों में होंगी 50 हजार से ज्यादा नियुक्तियां
रोजगार मेले के जरिए रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्तियां होगी. इस दौरान सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, शिमला, आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा, रांची, सड़क परिवहन और यातायात मंत्री नितिन गडकरी, नागपुर में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
केद्रीय मंत्रियों को मिलेगी जिम्मेदारी
सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर शिमला, आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा रांची, सड़क परिवहन एवं यातायात मंत्री नितिन गडकरी नागपुर आदि हिस्सा लेंगे. पिछले साल 22 अक्तूबर को धनतेरस पर रोजगार मेले की शुरुआत हुई थी. इससे पहले नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए देशभर में 46 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया था.
पीएम मोदी ने इस साल दिसंबर तक दस लाख रोजगार देने की घोषणा की थी. अब तक लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं. केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में की नियुक्तियां की जा रही हैं. इससे पहले 28 अक्टूबर और 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51,000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे.
पिछले साल हुई थी रोजगार मेले की शुरुआत
रोजगार मेले की शुरुआत पिछले साल 22 अक्तूबर को धनतेरस के मौके पर हुई थी. पीएम मोदी ने दिसंबर 2023 तक दस लाख रोजगार देने की घोषणा की थी. अब तक लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं. ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में की जा रही हैं. दिसंबर में आखिरी रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. बता दें कि रोजगार मेले के जरिए बीजेपी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष के हमले की धार मिटाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.