Aman Pandey of Seoni got selected in CISF
साकेत तिवारी ,सफलता एक ही दिन में नहीं मिलती उसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है इसका जीता जागता उदाहरण है अमन पांडे जिनका चयन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में हुआ है अमन पांडे की पिताजी की मृत्यु बहुत पहले हो चुकी है मां प्रभा पांडे डीएमओ ऑफिस में काम करती है बहन आरती और ज्योति हैं अमन का सपना शुरू से ही देश सेवा में जाने का मन था वह लोको पायलट की भी तैयारी कर रहा था एक दो बार असफलता मिलने के बाद भी उसने तैयारी बंद नहीं की और प्रयास करता रहा और ssc GD की परीक्षा पास कर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में चयन हुआ अमन गांव के पहले ऐसे युवा हैं जिनकी चयन सीआईएसफ में हुआ है अमन भगवान और अपनी मां और अपने परिवार के साथ मित्रों को दिया है अमन का कहना है कि आप अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें और इस लक्ष्य में प्रयास करें तो सफलता जरूर मिलेगी प्रयास करते रहें अमन के चैन होने पर सभी ग्राम वासियों ने बधाई दिया है और हर्ष व्यक्त किया है
