साकेत तिवारी

छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी नियम 1962 के नियम 43- ख के उपनियम(4) (क)के प्रावधान अनुसार गठित कमेटी द्वारा दिनांक 13/12/24 को सेवा सहकारी समिति सिवनी (नै) पंजीयन क्रमांक 480 वि ख नवागढ, जिला जांजगीर चांपा छग के बोर्ड की शक्तियों का प्रयोग करते हुए उमेश कुमार राठौर को अध्यक्ष मनोनीत किया है। पदभार ग्रहण के अवसर पर अध्यक्ष-उमेश कुमार राठौर ,अरूण राठौर,सनत पाण्डेय,शैलेन्द्र पाण्डेय , राजेश राठौर, साकेत तिवारी, चित्रभान सिंह राठौर, प्रभाकर तिवारी, संजय राठौर ,रघुवशमणी तिवारी बलभद्र यादव,सनत राठौर, गजेन्द्र चौहान ,राजेश कुमार राठौर अंगेश्वर राठौर,कृष्ण कुमार राठौर ,नीरज यादव ,कातिकेश्वर पाण्डेय, श्रीकृष्ण शरद राठौर जीवन लाल कश्यप, ओमप्रकाश पटेल, पिंकू राठौर, संदीप पाण्डेय, संतोष पटेल, सुनील भवानी, लेखराम,पटेल, रामेश्वर पटेल, प्रबंधक मयाराम राठौर व कर्मचारीगण उपस्थित थे अध्यक्ष उमेश कुमार राठौर ने कहा किसान और संस्था के बीच में मध्यस्थता के लिए अति आवश्यक पहल प्रदेश सरकार द्वारा की गई है, इसमें प्रदेश के सभी किसान को सीधा लाभ प्राप्त होगा ।