Home छत्तीसगढ़ आचार्य सुनील जी महाराज का कबीर चौक मंगल भवन में श्रीमद् भागवत...

आचार्य सुनील जी महाराज का कबीर चौक मंगल भवन में श्रीमद् भागवत कथा वाचन

0
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान के वाचक परम पूज्य आचार्य श्री सुनील जी महाराज

 

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के मुख्य यजमान कालीचरण साहू – दीपिका साहू

रायगढ़ । कबीर चौक मंगल भवन में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है । दिनांक 26 नवंबर से 3 दिसंबर तक आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान के वाचक परम पूज्य आचार्य श्री सुनील जी महाराज हैं और मुख्य यजमान कालीचरण साहू – दीपिका साहू दंपत्ति और समस्त साहू परिवार हैं । कलश यात्रा , वेदी पूजन और गौकर्ण व्याख्यान से इस ज्ञान यज्ञ का प्रारंभ हुआ । कलश यात्रा में सैंकड़ों महिलाओं और युवतियों ने भाग लिया । अगले दिन आचार्य जी ने अपने मुखारविंद से परीक्षित जन्म और सुखदेव आगमन की कथा का वाचन किया। आचार्य जी ने ध्रुव चरित्र, जड़ भरत चरित्र और नरसिंह अवतार की कथा 28 नवंबर को कही । 29 तारीख को वामन चरित्र, श्री राम चरित्र और श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा से श्रद्धालु श्रोतागण भाव विभोर हो गए । आज 30 नवंबर को आचार्य जी द्वारा श्री कृष्ण बाल लीला, माखन चोरी और गोवर्धन धारण की कथा का इतने भावपूर्ण तरीके से वाचन किया कि उपस्थित भक्तजन रस के सागर में डूबने उतराने लगे । आनेवाले दिनों में श्री कृष्ण रुक्मणि विवाह , श्री सुदामा चरित्र , परीक्षित मोक्ष, यदुवंशी श्राप, गीता सार, तुलसी वर्षा की कथा होगी । अंतिम दिन यज्ञांत पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण एवं भोज का आयोजन होगा । आचार्य सुनील जी महाराज के कथा वाचन के सरल, सौम्य और रसयुक्त तरीके से कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रहती है। आचार्य जी ने उपस्थित श्रोताओं को वैचारिक शुद्धता और भागवत कृपा के अनुरूप जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जिससे श्रद्धालु प्रभावित हुए ।

Ro No- 13028/187
कबीर चौक मंगल भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान के वाचक परम पूज्य आचार्य श्री सुनील जी महाराज से युवा व्यपारी राजा सिंह ने लिया आशीर्वाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here