Home Blog पंचायतों मे काम के अभाव मे श्रमिकों का न हो पलायन –...

पंचायतों मे काम के अभाव मे श्रमिकों का न हो पलायन – कलेक्टर

0

Workers should not migrate due to lack of work in Panchayats – Collector

आरबीसी 6-4 के प्रकरणों मे तत्काल राशि भुगतान करने के निर्देश

Ro.No - 13073/128

सौरभ बरवाड़/बलौदाबाजार-, 7 जनवरी 2025/ कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष मे समय- सीमा की बैठक मे विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा के तहत पंचायतों मे अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत करने और काम के अभाव मे श्रमिकों का पलायन न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा क़ि मनरेगा कार्य की जानकारी के लिए पंचायतों मे मुनादी और वाल राइटिंग कराएं। ।इसके साथ ही पंचायतों मे मुसाफिर पंजी भी संधारित कराएं और बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी दर्ज कराएं। वर्तमान मे मनरेगा अंतर्गत जिले मे 20 हजार श्रमिक पंचायतों मे विभिन्न कार्यों मे नियोजित हैं। उन्होंने आरबीसी 6-4 एवं ओला वृष्टि के प्रकरण मे जिला कार्यालय से राशि आवंटन प्राप्त होने के तत्काल बाद सम्बंधित को राशि भुगतान के निर्देश तहसीलदारों को दिए। इसीतरह स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को लक्ष्य निर्धारित कर तहसील मे आवेदन एवं आवश्यक दास्तांवेज प्रस्तुत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी2 -3 महीनों मे जिले

कलेक्टर ने अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विभागों मे लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी अधिकारी कर्मचारियों को समय पर कार्यालय मे उपस्थित होने तथा बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर नहीं रहने के भी निर्देश दिए। बैठक मे राज्य एवं केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक मे सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल,अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, सुश्री दीप्ती गौते, मिथलेश डोंडे सहित एसडीएम, तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here