Home Blog  जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा 35वां सडक सुरक्षा माह अभियान कार्यक्रम-2025 के तहत...

 जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा 35वां सडक सुरक्षा माह अभियान कार्यक्रम-2025 के तहत जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0

District Balodabazar-Bhatapara Police organized an awareness program under the 35th Road Safety Month Campaign Program-2025

● एक साथ जिले के 75 स्कूल एवं शिक्षण संस्थानों में किया गया यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

● कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के लगभग 5300 स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी

● इस दौरान संपूर्ण यातायात जागरूकता कार्यक्रम में कुल 120 पुलिस अधिकारी कर्मचारी हुए शामिल

● पुलिस अधीक्षक पहुंचे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जर्वे में स्कूली बच्चों के पास

● उपस्थित बच्चों और शिक्षकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु दी गई आवश्यक समझाइस

● दिनांक 04.01.2025 को भी एक साथ 77 स्कूल एवं शिक्षण संस्थानों में आयोजित किया गया था यातायात जागरूकता कार्यक्रम

● 35वां सडक सुरक्षा माह अभियान कार्यक्रम-2025 के तहत पूरे जिले में चलाया जा रहा है यातायात जागरूकता कार्यक्रम

सौरभ बरवाड़/बलौदाबाजार- आज दिनांक 07.01.2025 को 35वां सडक सुरक्षा माह अभियान कार्यक्रम-2025 के तहत जिले के कुल 75 विभिन्न स्कूलों एवं शिक्षण संस्थानों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन* किया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के लगभग 5300 स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 120 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी यातायात जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए। यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जर्वे पहुंचे। इस दौरान उनके द्वारा स्कूल के बच्चों, उपस्थित ग्रामीणों एवं शिक्षकों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं स्कूल के बच्चों को सुरक्षित एवं सुगम परिवहन के लिए यातायात नियमों का पालन कितना आवश्यक है इस बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया गया, कि मार्ग में चलते समय हमेशा बॉये दिशा का प्रयोग करे, चलने के लिए फूटपाथ का प्रयोग या रोड किनारे चले, सड़क पार करने के लिए चौक-चौराहा या मार्ग के गेप में बने जेब्रा क्रासिंग से ही मार्ग पार करें। रोड क्रास करते समय यह भली-भांति देख ले की दॉये-बाये से कोई वाहन, जानवर तो नहीं आ रही है, सड़क पार करने के दौरान हाथ का ईशारा देकर पूर्ण सुरक्षित होकर ही रोड क्रास करें। मार्ग में चलने के दौरान सड़क पर न दौड़े , वाहन से बाहर हाथ न निकाले, चलते वाहन में सुरक्षित बैठे, वाहन रूकने के बाद ही चढ़े व उतरे, हमेशा ही किनारे पर उतरे , स्कूल बस का इंतजार हमेशा लाईन में रहकर करें, उतरने वाले यात्री को प्राथमिकता देवे। यातायात नियमों के संबंध में छात्र-छात्राओं को बताया गया कि नाबालिग छात्र-छात्राऐं वाहन न चलाए, वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन स्वामी पर जुर्माना किया जाता है। दोपहिया वाहन चालन के दौरान चालक व सवार दोनों को हेलमेट धारण करना एवं चारपहिया वाहन चालन के दौरान चालक व सवार को सीटबेल्ट लगाना अनिवार्य है, बताकर यातायात नियमों का पालन करने व अपने परिवार, पड़ोसी एवं दोस्तों को भी पालन कराने अपील की गई। दिनांक 04.01.2025 को भी एक साथ 77 स्कूल एवं शिक्षण संस्थानों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here