Penalty will be imposed on millers who do not lift the produce even after 10 days of issuance of DO
धान उठाव में तेजी लाने मिलरों को कड़े निर्देश


सौरभ बरवाड़/बलौदाबाजार- 8 जनवरी 2025/ खरीफ विपणन वर्ष 2024 – 25 में समर्थन मूल्य में धान खरीदी जिले में द्रुत गति से जारी है। उपार्जन केंद्रों से नियमित रूप से धान उठाव हेतु मिलरों को डीओ जारी किये जा रहे हैं। अनेक निर्देश के बाद भी कुछ मिलरों द्वारा डीओ कटने के बाद धान उठाव में रूचि नहीं ली जा रही है जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने मिलर एवं परिवहनकर्ता द्वारा समय -सीमा में अपने दायित्व का निर्वहन करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर के निर्देश पर समिति के सदस्यों द्वारा ऐसे रईस मिलर जो डीओ कटने के 10 दिवस के पश्चात भी धान उठाव शुरू नहीं किये हैं उनके डीओ में पेनल्टी अधिरोपित करने का भी निर्णय लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 629394 मेट्रिक टन धान उपार्जन हुआ है जिसमें से परिवहनकर्ता द्वारा 145943मेट्रिक टन एवं जिला और अंतरजिला मिलर द्वारा 155897 मेट्रिक टन धान का उठाव किया गया है। उपार्जन केंद्रों में 327554 मेट्रिक टन धान उठाव हेतु शेष है।जिले के मिलर को 195207 मेट्रिक टन हेतु डीओ जारी हुआ है जिसमें से 129843 मेट्रिक टन धान का उठाव किया गया है तथा 65364 मेट्रिक टन धान का उठाव शेष है जिसमें से 49 रईस मिलर का 490 डीओ में 12679 मेट्रिक टन धान का उठाव 10 दिवस के पश्चात् नहीं किया गया है।