District Crime Prevention Committee Ghazipur made people aware about traffic rules
-सड़क सुरक्षा के अंतिम दिवस अपराध निरोधक समिति ने किया जागरूक
– सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिवस अधिकारियों संग अपराध निरोधक समिति ने लोंगों को किया जागरूक


गाज़ीपुर: सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिवस उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिला अपराध निरोधक कमेटी गाज़ीपुर के जिला सचिव व तहसील सचिव पवन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में शुक्रवार के दिन सैदपुर तहसील पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया।
एआरटीओ रमेश चंद्र श्रीवास्तव, सीओ अनिल कुमार, कोतवाल सैदपुर योगेंद्र सिंह, तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय व अपराध निरोधक कमेटी के सदस्यों ने यातायात नियमों के प्रति लोंगो को जागरूक किया। वाहन चालकों को फूल व पंपलेट देकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए समझाया। इस दौरान कोहरे को देखते हुए गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर भी लगाया जाता रहा। एआरटीओ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने अपराध निरोधक समिति के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि यह संस्था शासन द्वारा संरक्षित जेल मैनुअल के अनुसार कार्य करती है। जेल में बंद कैदियों के पुनर्वास एवं देख रेख के साथ साथ शासन प्रशासन के हर कार्य में सहयोग कर जनता को सरकार की नितियों के प्रति जागरूक करती है। कार्यक्रम के अंत में अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह तहसील सचिव पवन मिश्रा, मुकेश उपाध्याय, विनीत दुबे, मदन मोहन सिंह , ओमप्रकाश, सुजीत सिंह, शुभम मोदनवाल, मोतीलाल कश्यप, पारस कुशवाहा, विनोद सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।