Home छत्तीसगढ़ विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल में मनाया गया एनवल फंक्शन स्पेक्ट्रा 2023

विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल में मनाया गया एनवल फंक्शन स्पेक्ट्रा 2023

0

Annual function Spectra 2023 celebrated at Vidya Vikas Concept School

 

Ro No- 13028/187

रायगढ़। शहर के विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल में पहला एनवल फंक्शन स्पेक्ट्रा 2023 बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। दरअसल इंडियन स्कूल को टेकओवर करने के बाद विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल का यह पहला एनवल फंक्शन सेलिब्रेशन था जिसमें भव्य एलइडी स्क्रीन, लाइट और डेकोरेशन के साथ बच्चों के डांस परफॉर्मेंस ने पेरेंट्स और दर्शकों का ध्यान आकर्षण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के कलेक्टर कार्तिकेय गोयल एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के वाइस प्रेसिडेंट सुशील रामदास अग्रवाल भी मौजूद रहे। कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने अलग-अलग डांस परफॉर्मेंस, गायन ,एंकरिंग के द्वारा अपनी प्रतिभाओ का प्रदर्शन किया। इसमें वेस्टर्न से लेकर छत्तीसगढ़ी लोकगीत तक सभी नृत्य को शामिल किया गया था। खास बात यह रही कि पूरे कार्यक्रम में लगभग 500 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया जिन्हें देखने के लिए लगभग 2000 से भी ज्यादा पेरेंट्स कार्यक्रम के अंत तक मौजूद रहे। इसके अलावा विकास ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर जी. भास्कर राव, डायरेक्टर जी. रामकृष्ण, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डी .नागेश्वर राव, स्कूल के प्राचार्य किरण डोम्माटा एवं विकास स्कूल के अलग-अलग ब्रांच के प्राचार्य शिक्षक गण भी मौजूद रहे। इस दौरान कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने प्रोग्राम को लेकर कहा कि यह बहुत ही भव्य प्रोग्राम था जिसमें लगभग 500 बच्चों ने परफॉर्मेंस दी उन्होंने कहा कि वह पहले भी इस कैंपस में आए थे यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर उन्हें काफी पसंद आता है साथ ही विकास ग्रुप के आने के बाद अब छत्तीसगढ़ में शिक्षा को लेकर एक अलग जोश देखने को मिलेगा। साथ ही छत्तीसगढ़ में पिछड़ी हुई शिक्षा को लेकर अब एक नई उम्मीद की रोशनी देखने को मिलेगी उन्होंने कहा कि, विकास ग्रुप में पढ़ रहे बच्चों का बौद्धिक स्तर और उनकी प्रतिभा का आकलन करना कठिन है वे अदभुत कला एवं विलक्षण प्रतिभा के धनी है। वही विकास ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर जी भास्कर राव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर स्टेज फीयर को हटाकर आत्मविश्वास बढ़ाया जाता है। साथ ही ऐसे स्टेज से ही बच्चे अलग-अलग कला के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपना नाम और अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि यह प्रथम साल है जब स्टेक्ट्रा 2023 मनाया जा रहा है। इसके बाद आने वाले वर्षों में भी बड़े शाला परिवार और हजारों बच्चों के साथ इससे भी अधिक भव्य तरीके से एनवल फंक्शन मनाए जाने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ को को करिकुलर एक्टिविटी भी बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए आवश्यक होते हैं छत्तीसगढ़ में अपने पहले ब्रांच को लेकर उन्होंने कहा कि यह हमारा पहला पड़ाव है लेकिन हम यहीं रुकने वाले नहीं है , आगामी समय में अलग-अलग जिले में भी विकास के ब्रांच खुलने की संभावना है जिससे बच्चों को अपने माता-पिता से दूर रहकर पढ़ाई करने जाने की मजबूरी ना रहे और उन्हें अपने निवास स्थान पर ही अच्छी शिक्षा मुहिया कराया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here