Home Blog जिला मुख्यालय रायगढ़ में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के निकाय चुनाव पर...

जिला मुख्यालय रायगढ़ में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के निकाय चुनाव पर घोषणा पत्र जारी किया -अनिल शुक्ला

0

Congress released its manifesto for Chhattisgarh state civic elections at district headquarters Raigarh – Anil Shukla

सृजनात्मक विकास आधारित घोषणा जो सभी पहलुओं को ध्यान रखकर लांच किया गया

रायगढ़ ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में निकाय चुनाव हेतु घोषणापत्र जारी किया उक्तानुसार जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष नगेंद्र नेगी व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने प्रदेश निकाय चुनाव हेतु जारी हुआ घोषणा पत्र के सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला और पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का भी सिलसिलेवार जवाब दिया गोषणा पत्र के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं-

जिनमें कांग्रेस प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों की जनता से वादा करती है कि, निकायों में कांग्रेस की परिषद् बनने के बाद हम प्रदेश के नगरीय क्षेत्र की जनता के हित में निम्नांकित कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करेंगे:-

-तलाबों का संरक्षण व सौन्दर्याकरण की विषेश पहल की जायेगी।

-घाटो एवं तालाबों में महिलाओं के लिए चेजिंग रूम बनाये जायेंगे।

-शहरी व्यापारिक क्षेत्रों में महिला प्रसाधन की व्यवस्था।

-महिला सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कंट्रोल रूम के साथ सामंजस्य कर सभी चौक-चौराहों व स्कूल-कॉलेज के समीप में सी.सी. कैमरा लगाने की व्यवस्था।

-सर्व-सुविधायुक्त ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा के लिए पार्किंग व चार्जिंग की व्यवस्था।

-श्रद्धांजली राशि योजना के बीपीएल कार्डधारियों को 2000 रू. से बढ़ाकर 5000 रू. किया जाएगा।

* निगमों के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा।

-सम्पत्तिकर, समेकितकर एवं जल उपभोक्ता शुल्क का घर बैठे भुगतान की सुविधा दी जाएगी।

-आगामी 6 माह में जहां-जहां ऑनलाईन भवन अनुज्ञा की सुविधा नही है वहां सुविधा दी जायेगी।

-मकान आबंटन प्रक्रिया को और सरलीकृत एवं पारदर्शी करते हुए सभी आवासहीनो को पात्रतानुसार मकान दिया जाएगा।

-प्रत्येक वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मी की जानकारी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जायेगी।

* प्रत्येक निकाय में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सर्व-सुविधायुक्त निःशुल्क लायब्रेरी खोला जाएगा।

* नगरीय निकाय के द्वारा आमजनों को दशगात्र, बेटी विवाह जैसे अन्य कार्यक्रमोंबानी टैंकर निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा।

* यूजर चार्ज का युक्ती-युक्तकरण किया जायेगा।

* शहर को धुल मुक्त बनाने आवश्यक कदम उठाये जायेगे।

–जोन चिन्हांकित कर व्यवसाय हेतु उचित स्थान दिया जाएगा।

-विकास कार्य में पारदर्शिता सामुहिक जिम्मेदारी एवं कसावट की दृष्टि से निक अध्यक्षों के पूर्ववर्ती सरकार द्वारा दिये गये अधिकार वापस करते हुए प्रत्येक भू नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्षों के चेक हस्ताक्षर करने के वापस दिलाने हेतु प्रयास किया जाएगा।

-कन्या विवाह के लिये सभी निकाय क्षेत्रों में सामुदायिक भवन निःषुल्क उपलब् जायेगा।

* सामुदायिक भवन की ऑनलाईन बुकिंग सिस्टम लागु करेगें।

* शासकीय भूमि पर काबिज भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि धारण करने हेतु धारणा -दिया जाएगा।

* सभी को पात्रतानुसार वृध्दा, दिव्यांग एवं निराश्रित लोगों को पेंशन सुविध सुनिश्चित किया जाएगा।

* समस्त सरकारी स्कूल एवं आत्मानंद स्कूल में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि से किया जाएगा।

* सभी वार्डों में सर्व-सुविधायुक्त आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण ।

* सभी वार्डों में सर्व-सुविधायुक्त आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण ।

* स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी नेपकीन देंगे।

* जन्म-मृत्यु एवं मैरिज सर्टीफिकेट को घर पहुंच सुविधा प्रदान की जाएगा।

* युवाओ को रोजगार देने के लिये सभी निकाय क्षेत्रो में यूथ हब बनाया जायेगा।

* महिला स्वसहायता समूहो को रोजगार देने विषेष पहल ।

* सार्वजनिक स्थलों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा प्रदान करेंगे।

* कांग्रेस शासित सभी निकायो में जनता को उनके कार्यों के पूर्ण होने की निर्धारित कर सिटीजन चार्टर बनाया जायेगा।

* संपत्तिकर की राशि नियमित समयावधि पर पर भूगतान करने पर विषेश छुट जायेगी।

* सभी नगर निगमों में पत्रकारो के लिये हाईटेक रेस्ट रूम बनाया जायेगा।

* प्रत्येक वार्ड में सब्जी बाजार बनाया जायेगा।

* नगरो को आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाया जायेगा।
इस प्रकार कांग्रेस ने जनप्रिय घोषणापत्र जारी कर सर्वहारा वर्ग को ध्यान में रखकर जारी किया।
आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश मेहर,,जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण नगेन्द्र नेगी,,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला,महापौर प्रत्याशी जानकी काटजू,ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष रामलाल पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष राय, संतोष अग्रवाल,संगीता गुप्ता, प्रदेश प्रवक़्ता,हरेराम तिवारी ,बजरंग महमिया, विभाष सिंह, विकास शर्मा,किरण पंडा,राकेश पाण्डेअरुण गुप्ता,यतीश गांधी, हरमीत घई, नरेश जायसवाल, सौरभ अग्रवाल,वसीम खान,विनोद कपूर, रिंकी पांडेय, मिलन मिश्रा,सत्यप्रकाश शर्मा, विजय जायसवाल, lराजेश कछवाहा संतोष ढीमर ,सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here