Home छत्तीसगढ़ थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा ग्राम सूरजपुरा में बकरा/बकरी चोरी करने वाले...

थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा ग्राम सूरजपुरा में बकरा/बकरी चोरी करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

0

 

आरोपियों द्वारा ग्राम सूरजपुरा में प्रार्थी के मकान से 30 नग बकरा/बकरी किया गया था चोरी

Ro.No - 13286/122

आरोपियों से 04 नग बकरा/बकरी, नगदी रकम ₹1000 एवं चोरी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन किया गया जप्त

सौरभ बरवाड़/भाटापारा- प्रार्थी मुन्ना वर्मा निवासी सूरजपुरा द्वारा थाना भाटापारा ग्रामीण में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि *दिनांक 28.01.2025 की रात्रि 02:00 बजे के आसपास प्रार्थी के मकान में बने कोठी से कुल 30 नग बकरा/बकरी कीमती ₹1,80,000 को अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर लिया गया* है। कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 76/2025 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

कि प्रकरण में *भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तथा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से एवं मुखबीर सूचना तंत्र के माध्यम से चोरी की घटना में शामिल 03 आरोपियों को हिरासत में लिया* गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बोलेरो वाहन के माध्यम से प्रार्थी के मकान से 30 बकरा/बकरी चोरी करना स्वीकार किया गया है। की *प्रकरण में आरोपियों से 04 नग बकरा/बकरी, नगदी रकम ₹1000 एवं चोरी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक CG10 AR 4080 जप्त किया गया* है। कि प्रकरण में तीनों आरोपियों को आज दिनांक 05.02.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम
1. मुकेश यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम चिल्हाटी थाना सरकंडा बिलासपुर जिला बिलासपुर
2. शाबिर खान उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चिल्हाटी थाना सरकंडा बिलासपुर जिला बिलासपुर
3. शाहिद अली उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम चिल्हाटी थाना सरकंडा बिलासपुर जिला बिलासपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here