Home Blog वित्त मंत्री ओपी के मार्गदर्शन में जितेंद्र की रणभेदी रणनीति से 4...

वित्त मंत्री ओपी के मार्गदर्शन में जितेंद्र की रणभेदी रणनीति से 4 दशक बाद वार्ड नंबर 31 में खिला कमल

0

Under the guidance of Finance Minister OP, Jitendra’s strategic strategy resulted in lotus blooming in ward number 31 after 4 decades

रायगढ़। वार्ड नंबर 31 में 4 दशक के बाद कमल खिला है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी के मार्गदर्शन में भाजपा नेता एवं वार्ड 31 के चुनाव प्रभारी जितेंद्र निषाद के रंगभेदी रणनीति से यहां भाजपा ने जीत दर्ज की है। आपको बता दे कि 4 दशक से वार्ड नंबर 31 में कम्युनिस्ट, निर्दलीय और कांग्रेस के पार्षद थे। जिसका रिकॉर्ड इस बार टूट गया है। जितेंद्र की रणनीति और जीतोड़ मेहनत का प्रतिफल है जो इस बार यहां भाजपा के पार्षद ने बनी है। वार्ड नंबर 31 के लिए बेहद कम उम्र ओर एजुकेटेड त्रिनिशा चौहान के लिए पार्षद चुनाव के लिए दावेदारी और टिकट मिलने के पश्चात मेहनत कर जीत दिलाई। आपको बता दे कि वार्ड नंबर 31 में त्रिनिशा चौहान ने 175 मतों से जीत दर्ज की है। और यह एक ऐतिहासिक जीत मानी जा रही है चुकी यहां पर चार दशक से कम्युनिस्ट, निर्दलीय और कांग्रेस के पार्षद थे। आपको यह भी बता दे कि रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी के एक वर्ष के अल्प कार्यकाल में जो विकास हुआ है। उसका असर भी वार्ड 31 में देखने मिला है।चुनाव प्रभारी जितेंद्र निषाद ने वार्ड के 31 के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।

Ro.No - 13259/133

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here