Home Blog डीओ में 80 प्रतिशत से कम उठाव करने वाले मिलरों पर पेनाल्टी...

डीओ में 80 प्रतिशत से कम उठाव करने वाले मिलरों पर पेनाल्टी अधिरोपित

0

Penalty imposed on millers who lift less than 80% of DO

धान उठाव में तेजी लाने मिलरों को कड़े निर्देश

Ro.No - 13073/128

सौरभ बरवाड़/बलौदाबाजार– 22 फ़रवरी 2025/ खरीफ विपणन वर्ष 2024- 25 में समर्थन मूल्य में क़ी गई धान खरीदी के पश्चात उपार्जन केंद्रों से धान उठाव हेतु मिलर्स क़ो डीओ जारी किया गया है। कलेक्टर दीपक के निर्देश पर समिति के द्वारा ऐसे 19 राईस मिलर्स जो जारी डीओ में 80 प्रतिशत से कम उठाव किये हैं उनके डी.ओ. में पेनाल्टी अधिरोपित करने का भी निर्णय लिया गया है। डी.ओ.जारी होने के अत्यधिक समय पश्चात् भी कुछ मिलर्स के द्वारा धान उठाव में रूचि नहीं ली जा रही है जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने मिलर एवं परिवहनकर्ता द्वारा समय -सीमा में अपने दायित्व का निर्वहन करने के कड़े निर्देश दिए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 855396.64 मेट्रिक टन धान उपार्जन हुआ है जिसमें से परिवहनकर्ता द्वारा 323579 मेट्रिक टन एवं जिला और अंतरजिला मिलर द्वारा 412618 मेट्रिक टन धान का उठाव किया गया है। उपार्जन केंद्रों में 119199 मेट्रिक टन धान उठाव हेतु शेष है।जिले के मिलर को 392862 मेट्रिक टन हेतु डीओ जारी हुआ है जिसमें से 338060 मेट्रिक टन धान का उठाव किया गया है तथा 54902 मेट्रिक टन धान का उठाव शेष है जिसमें से 19 रईस मिलर का जारी डीओ में उठाव 80 प्रतिशत से कम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here