In Chuhipali, Ram Gopal expressed gratitude to the people by becoming Sarpanch for the second time.
दिलीप टंडन रीडर्स फर्स्ट न्यूज छत्तीसगढ सारंगढ़ बिलाईगढ जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत छुहीपली में रामगोपाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 80 वोट से हराकर दूसरी बार सरपंच बनकर विजय हासिल किया रामगोपाल के सरपंच बनने पर पूरे गांव में खुशी की लहर है। जीत के बाद रामगोपाल ने कहा कि, पूरे गांव का विकास करना ही मेरा पहला लक्ष्य है।
यहां के जनताओ ने मुझ पर अपार भरोसा कर दूसरी बार सरपंच बनाया है सभी मतदाताओं का आभार दिल से धन्यवाद ,जीत से गांव के लोगों ने जमकर उत्साह मनाया। लोगों ने उन्हें जीत की बधाई और शुभकामनाएं दीं।
Ro.No - 13259/133
