Home Blog विशालपुर प्राचीन ताला तालाब शिव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

विशालपुर प्राचीन ताला तालाब शिव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

0

Crowd of devotees gathered in Bilaspur ancient pond Shiva temple

सुबह से लगी कतारें, भगवान शिव की पूजा-अर्चना में डूबे श्रद्धालु

Ro.No - 13259/133

दिलीप टंडन/ रीडर्स फर्स्ट न्यूज ।

सारंगढ़ जिला अंतर्गत नगरपालिका वार्ड नं 05 विशालपुर में ताला तालाब शिव मंदिर आदि काल से आस्था का प्रतीक बना हुआ है।
महाशिवरात्रि के अवसर सारंगढ़ एवं आस पास के कई गांवों के भक्तों ने सुबह से ही भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही।

दरअसल महाशिवरात्री हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता हैं।
वैदिक पुराणों के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी।

वही महाशिवरात्रि के दिन ताला तालाब मंदिर में आसरहा का जनसैलाब था। मान्यता है कि उक्त मंदिर 150 साल से ऊपर हो चुकी है। यह ताला शिव मंदिर रहस्यमई है,गांव के बुजुर्गों के बताएं अनुसार यह मंदिर राजा जवाहिर के समय में गउवा साव के पूर्वजों ने इस मंदिर को बनवाया था मंदिर रहस्यमई यह है कि रोड के उस पर खेत से निकला था नंदी महाराज जिसे गांव के बुजुर्गो द्वारा मंदिर में स्थापित किया था। तब से श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना करतें आ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here