Home Blog माननीय हाइकोर्ट के निर्देश पर स्कूल टॉयलेटों का होगा कायाकल्प,तत्काल कार्य शुरु...

माननीय हाइकोर्ट के निर्देश पर स्कूल टॉयलेटों का होगा कायाकल्प,तत्काल कार्य शुरु करने कलेक्टर के निर्देश

0

School toilets will be renovated on the instructions of the Hon’ble High Court, Collector’s instructions to start the work immediately

150 नये शौचालय भी बनाये जाएंगे

Ro.No - 13073/128

बिलासपुर / माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर ने शासकीय स्कूलों के टॉयलेटों की स्थिति को संज्ञान में लिया है। स्थानीय समाचार पत्रों में छपी खबरों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरू की। उनकी हालत सुधारने और तत्काल मरम्मत के लिए निर्देश दिए हैं। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का गंभीरता से पालन करते हुए जिला प्रशासन ने शौचालय निर्माण और मरम्मत की कार्ययोजना बनाई हैं। कलेक्टर अवनीश शरण ने इसके लिए नवीन शौचालय निर्माण के लिए 1.51 करोड़ और 97 लाख रूपए की स्वीकृति मरम्मत के लिए प्रदान की है। नये शौचालय निर्माण के लिए प्रति टॉयलेट 1 एवं 2 लाख रूपए, लघु मरम्मतों के लिए प्रति टॉयलेट 25 हजार और इससे कुछ ज्यादा मरम्मत वालों के लिए 40 हजार रुपए प्रति टॉयलेट की राशि आवंटित की गई हैं। इन कार्यो के लिए एजेंसी नगर निगम, जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत को बनाया गया है।

नये शौचालय के लिए 1 करोड़ 51 लाख की लागत से 147 कार्य स्वीकृत किये गये हैं जिनमें बालकों के लिए 76 एवं बालिकाओं के लिए 71 शौचालय के काम शामिल है। इनमें कोटा ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में 5, मस्तूरी ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में 67 कार्य, नगर पंचायत मल्हार के 1 स्कूल में कार्य, बिल्हा ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में 52 कार्य, बोदरी नगर पंचायत में 2 कार्य, नगर निगम बिलासपुर को 6 कार्य एवं तखतपुर ब्लॉक में 14 कार्य शामिल है। इसी प्रकार शौचालय मरम्मत के लिए 96 लाख 90 हजार की लागत से 454 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें बालाकों के लिए 211 एवं बालिकाओं के लिए 243 शौचालय मरम्मत के कार्य शामिल है। इनमें कोटा ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में 105 कार्य, नगर पालिक परिषद रतनपुर में 3 कार्य, बिल्हा ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में 143 कार्य, नगर पंचायत बोदरी में 2 कार्य, नगर पालिक निगम बिलासपुर के विभिन्न स्कूलों में 70 कार्य, तखतपुर ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में 129 कार्य एवं मस्तूरी ब्लॉक में 2 कार्य शामिल है।

शौचालय मरम्मत के कामों में जनपद पंचायत कोटा के शासकीय प्राथमिक शाला धनुहारपारा बिटकुली, ढेलबापुर, पदुमपारा हरिजनपारा, लमरीडबरी, केकराडीह, मेलनाडीह, मानपुर, अटड्डा, डिंडोल, चांदापारा, खैरवारपारा, जमुनाहीपारा, बरर, मेलनाडीह, छिरहापारा, टिकरीपारा, सुईधार, घासीपुर, भरदैहाडीह, बैगापारा, लमेरपारा, केंवरापारा, डिंडोल, करका, सेमरी, टेंगनमाड़ा, खरगा, सरारटिकरा, कटेहापारा, नवाडीह, शिवतराई, मोहदा, भेलवापारा, बंधियापारा, मझगवां, पहन्दा, नक्टाबांधा, नवागांव पोड़ी, जंजीराडीह, बिंदावल, कसईबहरा, कुसुमखेड़ा, लठौरी, अचानकमार, दारसागर 02, सिरसहा, पुरानी बस्ती, बरद्वार, कलमीटार 02, जूनापारा पोड़ी, उपका, दैहानपारा शिवतराई, खसरियापारा, नवापारा, शिवनगर, रिगवार, मोहतरा, गोड़पारा, करैहापारा, धौराभाठा, डिपरापारा, गांधीनगर, सेमरा, भैंसाझार, ढोलमौहा, दानोखार, डाड़बछाली, मैण्ड्रापारा, खरगहनी, पटैता, खपराखोल, बांसाझाल, करहीकछार, मोहली, कोरवानांवर, परसदा, नरवापारा, चुरेली, सुखेना, जूनाशहर, बांकीघाट, कांटीपारा, नगचुई, नवागाव पोड़ी, डोंगरीपारा, उमरमरा, तेन्दुभाठा, सोनसाय नवागांव, भैंसाझार, रतनपुर के शासकीय प्राथमिक शाला कन्या करैहापारा, मस्तूरी के माध्यमिक बालक शाला लिमतरा शामिल हैं।

इसी प्रकार जनपद पंचायत बिल्हा के शासकीय प्राथमिक शाला दर्रीपारा, वोहारडीह, अंधियारीपारा, कसिवरापारा, सोनपुरी, भाटापारा, डोकलाडीह, बिटकुली, मोहतराई, खंतहा, सिलयारी, बम्हनीखुर्द, धनुहारपारा, बिटकुली, भाटापारा, घोघरा, दैहानपारा, ऐठुलकांपा, मदनपुर, कोलिहाभाठा, बैमा, पथरपाली, मंजूरपहरी, ढेका, केवाछी, करहीपार, हरदीडीह, गिधौरी, उमरिया, खैरखुण्डी, लालखदान, दहाइतपारा, मोहतरा, मंजूरपहरी, ढेका, रामनगर, बांकी, गढवट, ठाकुरदेवपारा, लोफंदी, धौराभाठा, करमा, भाटापारा, सरईपाली, मोहभट्ठा, अर्टरा, ढेका, मोहतरा, हथनी, बोदरी, उड़नताल, बसिया, सडकपारा भरारी, कोहरौदा, किरारी गोंढी, सेमरी, अमलडीहा, बोदरी, लिमतरी, भोजपुरी, परसाही, पिरैया, बोहरडीह, नयापारा, टेकर, भट्टगांव, बुदेली, रामपुर, झाल, कनेरी, करमा, बुंदेला, सेमरा, चकरभाठा कैम्प, मानिकपुर, भरारी, जोगीपुर, डडहा, हरदी, सेमरा, मोहभट्ठा, मदनपुर, धमनी, बसहा, लिम्हा, फोकटपारा, पेंडरवा, चोरहादेवरी, खैरा ड, परसदा, गोढ़ी, पेण्ड्रीडीह, पत्थरखान, धनुहारपारा मोहरा, बिटकुली, अमेरीअकबरी एवं उरतुम के स्कूलों में भी शौचालय मरम्मत का काम स्वीकृत किया गया है।

नगर निगम बिलासपुर के लिए प्राथमिक शाला खपरगंज, आशाबंध, तारबहार, कतियापारा, कनिष्ठ रामनगर, अंधमूक बधिर शाला, लोधीपारा, खपरगंज, मंगला, शिवाजी राव सालुके, दयालबंद, कुम्हारपारा, जरहाभाठा, दयालबंद, धनुहारपारा, कुदुदण्ड, राजेन्द्र नगर, बुटापारा, लिंगियाडीह, धूरीपारा मंगला, बिरकोना, चिल्हाटी, बिरकोना, सिंधी कालोनी, रामनगर ईमलीभाठा, कुदुदण्ड, सफेद खदान, तोरवा, प्रभात चौक, तारबहार, सिरगिट्टी, बंधवापारा, किर्ति नगर, लिंगयाडीह, प्राथमिक शाला गुरूघासीदास, किर्ति नगर, बिजौर शामिल है।

जनपद पंचायत तखतपुर के लिए गड़रियापारा, देवरीसोन, मौहाकापा, बरगन, कंचनपुर, चोरमा, डोमनपुर, काठाकोनी, लिम्ही, अमने, बड़े बिनौरी, कठमुण्डा माल, डिलवापारा, ठाकुरकापा, बुटेना, टिहुलाडीह, बंधियापारा खजुरीनवागांव, निगारबंद, परसापारा गमजु, खम्हरिया, सांवाडबरा, नवाडीह पाली, कलमीटार, अवधेलियापारा, गमजु, आवासपारा, बेलसारा, चोरहा सिंघनुपरी, सतनामीपारा मोछ, लिदरी, लारीपारा, मुड़ापार, नयापारा भकुर्रा, नेवसा, गोबंद, देवतरा, अजयपुरखुर्द, नवागांव, पुरैना, चोरहा सिंघनपुरी, कपसियाकला, देवरीखुर्द, डिपरापारा अरईबंद, राम्हेपुर बैगापारा, कपसियाकला, जोगीपुर, बरछापारा मोछ, खटोलिया, सकेती, देवतरा, कोडासार, मुरू, चनाडोंगरी, गनियारी, काठाकोनी, खटोलिया, भाड़मपार लमेर, खटोला, नवापारा भकुर्रा, खरगहना, अरईबंद, विजयपुर, चुलघट, खजुरीनवागांव, भरनी, ढ़नढ़न, भाटापारा बेलसरा, चिचिरदा, मेड़पार बाजार, पेण्डारी, विध्यासार, ठाकुरकापा, भरनी, पेण्डारी, नरोतीकापा, टांडा, सैदा, बंधवापारा, पकरिया, पूरा, गोकुलपुर बेलतरा, केकडार, सैदा एवं हरदी स्कूल शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here