Due to the promptness of the Sampark Kendra, the missing child found his family
सौरभ बरवाड़/बलौदाबाजार– 6 मार्च 2025/ संयुक्त जिला कार्यालय में संचालित सम्पर्क केंद्र एक बार फिर संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक गुमशुदा बालक को अपने परिवार से मिलाने क़ा काम किया है।परिवार ने कलेक्टर दीपक सोनी एवं जिला प्रशासन को दिल से धन्यवाद दिया और इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की।






मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बस्ती रेलवे स्टेशन से एक जागरूक नागरिक सुधांशु दुबे ने बलौदा बाजार संपर्क केंद्र में फोन कर सूचना दी कि एक 13 वर्षीय बालक ट्रेन में अकेला और असहाय हालत में मिला है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार संपर्क केंद्र ने बिना देरी किए बच्चे के परिजनों की खोजबीन शुरू की।जांच में पता चला कि बालक विकासखंड भाटापारा अंतर्गत ग्राम सिंगारपुर का निवासी है। जब परिवार को यह सूचना दी गई तो उन्होंने राहत की सांस ली और अपने बच्चे को जल्द से जल्द वापस लाने की अपील की।संपर्क केंद्र ने उत्तर प्रदेश सरकार के संबंधित विभागों एवं जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग की बाल संरक्षण इकाई से समन्वय स्थापित किया। इस प्रभावी समन्वय और प्रशासनिक कार्रवाई के तहत बालक को पूरी सुरक्षा के साथ वापस लाया गया और परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस पूरे अभियान में प्रशासन की संवेदनशीलता, तत्परता और कुशल समन्वय तथा जागरूकता की बदौलत एक बालक अपने परिवार से फिर मिल सका।परिवार ने श्री सुधांशु दुबे का भी आभार व्यक्त किया।
बलौदा बाजार जिला प्रशासन का संपर्क केंद्र जनता और प्रशासन के बीच एक मज़बूत कड़ी के रूप में कार्य कर रहा है जो नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए तत्पर है।किसी प्रकार की समस्या या जानकारी साझा करना हो तो संपर्क केंद्र से जुड़े हेल्पलाइन नंबर 92018-99925 से सम्पर्क कर सकते हैं।