Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में प्रोटेम स्पीकर का शपथ ग्रहण समारोह, राज्यपाल दिलाएंगे शपथ,CM-डिप्टी सीएम...

छत्तीसगढ़ में प्रोटेम स्पीकर का शपथ ग्रहण समारोह, राज्यपाल दिलाएंगे शपथ,CM-डिप्टी सीएम कार्यक्रम के बाद दिल्ली के लिए होंगे रवाना…

0

Swearing-in ceremony of Protem Speaker in Chhattisgarh, Governor will administer oath, CM-Deputy CM will leave for Delhi after the program…

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों द्वारा शपथ ग्रहण किए जाने के बाद अब बारी है प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह की. यह समारोह राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में हो रहा है. इसके लिए प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम राजभवन पहुंच गए हैं. कुछ ही देर में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाएंगे. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, विधायक धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, पुन्नूलाल मोहले, समेत बीजेपी के विधायक समरोह में शिरकत करने के लिए राजभवन पहुंच चुके हैं.

RO NO - 12784/135  

वहीं आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद दोपहर 2.15 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19, 20 और 21 दिसंबर को प्रस्तावित है। सत्र में प्रोटेम स्पीकर का शपथ व राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इस सत्र में अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा।

रामविचार नेताम छत्तीसगढ़ कैबिनेट में मंत्री और राज्यसभा सांसद रह चुके हैं वे रामानुजगंज से छठवीं बार विधायक चुने गए हैं। साल 1990 को पहली बार विधायक चुने गए थे। राम विचार नेताम सीएम पद की दौड़ में भी शामिल थे रामविचार नेताम राष्ट्रीय स्तर पर भी भाजपा के बड़े चेहरों में से एक हैं, सरकारी नौकरी छोड़कर उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here