विचार फॉर विकसित छत्तीसगढ़ कॉन्क्लेव के दौरान वित्त मंत्री ओपी के उदगार*
रायगढ़ :- विचार फॉर विकसित छत्तीसगढ़ कॉन्क्लेव में मीडिया से चर्चा के दौरान वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने कहा हमारा विकास मॉडल प्रकृति के सानिध्य में था। नदियों, पर्वतों, पेड़ों की पूजा होती है। सोची समझी रणनीति के अभाव में पश्चिमी मॉडल को अपनाये जाने की वजह से पर्यावरणीय संकट बढ़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सस्टेनेबल डेवेलपमेंट के मामले में संजीदगी के साथ गंभीरता पूर्वक सतत इस दिशा में प्रयत्नशील है। इस दौरान ओपी ने बहुत से सवालों का जवाब दिया। नवा रायपुर के संबंध में उन्होंने कहा नवा रायपुर 237 वर्ग किमी में फैला हुआ है। इतना बड़ा लैंड बैंक किसी भी राज्य की राजधानी के पास नहीं है। नवा रायपुर में सेमीकंडक्टर यूनिट, मेडिसिटी, एजु सिटी, डाटा सेंटर से जुड़ी योजनाएं लाने में सफलता पाई है। टियर-2 शहरों का भविष्य उज्जवल है इस हेतु नवा रायपुर में अपार क्षमता मौजूद है। बाल्यकाल से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा पिता के निधन के बाद चौथी पढ़ी मां ने छोटी नौकरी के लिए इंकार किया और कुछ बड़ा करने के लिए प्रेरित किया। साधन विहीन गांव के स्कूल से पढ़कर आज यहां तक पहुंचने के संबंध में भी ओपी ने अपना प्रेरणा दायक सफर से जुड़े मार्मिक संस्मरण साझा किए। इस मुकाम के लिए ओपी ने मां के मार्गदर्शन को प्रेरणा दाई बताया। मीडिया से साक्षात्कार के दौरान बजट से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा पहला बजट GYAN अर्थात गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी पर आधारित था लेकिन इस बार यही बजट GATI पर आधारित रहा । इस बजट से गुड गवर्नेस, एक्सीलेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, टेबनॉलॉजी,औद्योगिक ग्रोथ के जरिए प्रदेश तीव्र गति से विकास करेगा। विष्णु देव साय सरकार का लक्ष्य सुशासन के जरिए तेजी से समग्र विकास करते हुए जनकल्याण करना है।
