Home छत्तीसगढ़ पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने वाला अश्विनी पांडा को पुलिस ने...

पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने वाला अश्विनी पांडा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

 

 

Ro.No - 13207/134

रायगढ़ । चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोइंग में दिनांक 07.04.2025 को अश्वनी पांडा के द्वारा प्रवीण कुमार कर हमला किया गया था , जिसमें ग्रामीण प्रवीण कुमार गुप्ता घायल हो गया था । इस बाबत चक्रधरनगर थाने में घायल ग्रामीण प्रवीण कुमार गुप्ता ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी । उक्त मामले में चक्रधर नगर पुलिस कार्यवाही करते हुए आज आरोपी अश्वनी पांडा को गिरफ्तार करके जेल भेज दी है।

 

– क्या है मामला

 

आपको बता दे कि बीते 7 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजे प्रवीण कुमार गुप्ता अपने मोटरसाइकिल से काम से ग्राम भोजपल्ली जा रहा था। भोजपल्ली पुल के पास से गुजर रहा था तभी लोइंग गाँव का अश्वनी पंडा पुत्र हिमाचल पंडा अपनी स्कूटी से सामने आया और प्रार्थी को रोककर रजनीश को लेकर प्रार्थी से विवाद करने लगा । इस दौरान जान से मारने की धमकी देते हुये गंदी गंदी गाली गलौच करने लगे और अपने पास में रखे टांगी के बेट से प्रार्थी प्रवीण को मारा , जिससे प्रवीण कुमार गुप्ता की बाईं आंख के ऊपर चोट लगी और खून निकला था । घटना के वक्त वहां पर शिवराज गुप्ता व अनिल प्रधान उपस्थित थे जिन्होंने प्रवीण कुमार गुप्ता को छुड़ाकर घर पहुंचाया । प्रवीण कुमार गुप्ता ने घटना की रिपोर्ट चक्रधरनगर थाने में की और कार्यवाही की मांग की थी।

– गांव का माहौल करता था खराब

बताया जा रहा है कि आरोपी अश्विनी पंडा नशाखोरी करता है। और अक्सर गांव का माहौल खराब करता था। मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले भी वे मारपीट जैसे घटना को अंजाम दे चुका है। आपको बता दे कि अश्विनी पांडा कांग्रेस कार्यकाल के समय राजीव युवा मितान क्लब का कोषाध्यक्ष भी रह चुका है।सूर्यकांत त्रिपाठी का भांजा हैअब इसकी गिरफ्तारी होने के पश्चात गांव में शांति का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here