Home Blog संविधान जरिए हर गरीब ताकत देने वाले महानायक भीमराव अंबेडकर :- ओपी...

संविधान जरिए हर गरीब ताकत देने वाले महानायक भीमराव अंबेडकर :- ओपी चौधरी

0

रायगढ़ :- भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती पर वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने कहा हर गरीब को संविधान के जरिए शक्ति शाली बनाने वाले महानायक भीमराव अंबेडकर का पूरा जीवन राष्ट्र हित के लिए समर्पित रहा। ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े बेटे को कलेक्टर के पद तक पहुंचने का अधिकार भी बाबा साहब द्वारा बनाई गई संवैधानिक ताकत के जरिए हासिल हुआ। स्वयं को इसका उदाहरण बताते हुए वित्त मंत्री ओपी ने कहा भारतीय संविधान की धारा 312 में आल इंडियन सर्विसेज के किए गए प्रावधान की वजह से 75 रुपए का फार्म भर कर वे आईएएस बने । कलेक्टर के इस पद को बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान की देन बताते हुए कहा गाँव मे रहने वाला गरीब परिवार के बच्चे सहित हर वर्ग समाज का बच्चा शिक्षा के जरिए उच्च पदों तक मेहनत के जरिए पहुंच सकता है।
यह सब बाबा साहेब द्वारा निर्मित संविधान की ही देन है। बाबा साहब का पूरा जीवन वंचित लोगो के उत्थान के लिए समर्पित रहा। समाज की अंतिम पंक्ति में खंडे लोगों को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़े जाने के लिए उनके प्रयास सराहनीय है।

Ro.No - 13207/134

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here