रायगढ़ :- बाबा साहेब की 134 वी जयंती पर पर जीवर्धन चौहान ने कहा बाबा साहेब द्वारा संविधान की ताकत की वजह से मामूली चाय वाला महापौर की कुर्सी तक पहुंच पाया। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को राजनीति की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उनके द्वारा की गई संवैधानिक व्यवस्था को नमन करते हुए महापौर जीवर्धन चौहान ने कहा संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर ऐसे वर्ग के लिए मसीहा रहे जो संसाधनों के अभाव में जीवन जीने में मजबूर रहे। न्याय की स्थापना के लिए उनका पूरा जीवन समर्पित रहा। समाज में समानता की स्थापना के लिए भी उन्होंने बहुतेरे प्रयास किए। राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को अतुलनीय बताते हुए महापौर ने कहा उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा दाई रहेगा। अंबेडकर का मानना रहा कि शिक्षित व्यक्ति ही अपने जीवन को आसानी से गढ़ सकता है। आत्मनिर्भर बनने की शुरुआत शिक्षा के जरिए आसानी से पूरी हो सकती है। उनकी जयंती पर विश्वास दिलाते हुए जीवर्धन ने कहा उनके बताए मार्ग को जीवन में आत्मसात करते हुए वे समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों तक सरकार की बुनियादी सुविधाओं को पहुंचाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती संयुक्त आयोजन समिति रायगढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महापौर ने विचार व्यक्त किए। डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के पूर्व संध्या आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल महापौर जीवर्धन ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक आयोजन की सराहना की। इस दौरान आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारी सहित पार्षद आशीष ताम्रकार,पार्षद मुक्ति नाथ , पार्षद अमित शर्मा, राजेंद ठाकुर एवं गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही।
