Election process of Hardiha Patel Samaj Vikas Samiti District-Raigarh completed, Nutan Patel elected District President
रायगढ़।हरदिहा पटेल समाज विकास समिति, जिला-रायगढ़ का निर्वाचन प्रक्रिया आज दिनांक 13/04/2025 (दिन-रविवार) को सम्पन्न हुआ, जिसमें रायगढ़ जिले के सभी सर्किल के सदस्य एवं पदाधिकारी एवं जिला सदस्य एवं पदाधिकारी एवं पटेल समाज के काफी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया गया। जिसमें जिलाअध्यक्ष के लिए दो नाम की घोषणा हुआ जिसमें मतदान प्रक्रिया की गई जिसमें से नूतन पटेल अधिक मतों से विजयी घोषित हुए। और जिला अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए तथा निम्न पदाधिकारी सर्व सहमति से घोषित हुए जिसमें
जिला उपाध्यक्ष – श्री निरालाल पटेल (परसकोल),जिला सचिव – श्री नारायण पटेल (कुकरीझरीया),जिला कोषाध्यक्ष- श्री जगजीवन पटेल (पानीखेत) ,महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष – श्रीमती ममता पटेल (चपले) निर्वाचित हुए।उक्त कार्यक्रम में प्रदेश संगठन से चुनाव अधिकारी के रूप में श्री भूपेन्द्र पटेल (प्रदेश महासचिव),श्री व्यासनारायण पटेल (प्रदेश कोषाध्यक्ष), श्री मोती लाल पटेल (प्रदेश ऑडिटर) शामिल हुए, और शांति पूर्ण तरीके निर्वाचन कार्यक्रम को सम्पन्न कराए। इस अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया में समाज के प्रमुख पदाधिकारी कृपासिंधु पटेल पूर्व अध्यक्ष, जिला सलाहकार रविशंकर पटेल, भूपेंद्र पटेल प्रदेश महासचिव ,पूर्व सचिव जितेंद्र पटेल, मुकेश पटेल पूर्व कोषाध्यक्ष, आनंदराम पटेल , दुर्गा पटेल,महावीर पटेल, बृजमोहन पटेल, छत्रपाल पटेल, ओसलाल पटेल, नारायण पटेल, सुशांत पटेल, रामनारायण पटेल ,देवीनाथ पटेल सहित रायगढ़ जिले के सभी सर्किल के अध्यक्ष , ग्राम अध्यक्ष, सभी सदस्य एवं पदाधिकारी व महिला प्रकोष्ठ के महिला पदाधिकारी सहित हरदिहा मरार पटेल समाज के लोग शामिल हुए।समाज के सभी पदाधिकारी ने नव निर्वाचित सदस्यों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए समाज को विकास की एक नई दिशा में ले जाने के लिए सभी ने शपथ ग्रहण लिया।
