Users across the world including India are troubled, X server restarts after being down for 1 hour
दुनिया भर में सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का सर्वर गुरुवार को दुनियाभर में डाउन हो गया. ये परेशानी करीब 11 बजे सुबह सामने आई. जिसके बाद से यूजर्स को न तो पोस्ट दिख रहे थे और न ही वे प्लेटफॉर्म पर कुछ पब्लिश कर पा रहे थे. हालांकि कुछ देर बाद यूजर्स के पोस्ट पब्लिश तो होने लगे लेकिन पब्लिश पोस्ट दिख नहीं रहे थे. फिलहाल एक्स की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है. ये परेशानी एप और वेबसाइट दोनों पर सामने आई है.
भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स को गुरुवार सुबह करीब 11 बजे से X को एक्सेस करने में समस्या हो रही थी। यूजर्स को पोस्ट की जगह एक मैसेज दिख रहा था जिसमें लिखा है ‘वेलकम टू X’।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि एक्स को आउटेज का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले मार्च और जुलाई में भी ऐसा ही हुआ था. जुलाई में डाउनडिटेक्टर वेबसाइट ने बताया था कि एक्स यूएस और यूके में 13 हजार बार डाउन हुआ था. गौरतलब है कि 6 मार्च को एक्स कुछ घंटों के लिए डाउन हो गया था. कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि वे लिंक फोटो या वीडियो नहीं देख पा रहे हैं. इस प्रॉब्लम से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए थे. वहीं कुछ इलाकों में लोगों ने बताया था कि वेबसाइट सामान्य से स्लो चल रही थी.
विश्व में X के 33 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। अमेरिका में 9.5 करोड़ और भारत में इसके 2.7 करोड़ यूजर्स है। हर रोज करीब 50 करोड़ पोस्ट किए जाते हैं। इसे जुलाई 2006 में लॉन्च किया गया था। 27 अक्टूबर 2022 को एलन मस्क ने इसे 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था।
24 जुलाई को ट्विटर का नाम बदलकर एक्स कर दिया था।
इससे प्लेटफॉर्म के डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों वर्जन प्रभावित हुए हैं। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर.कॉम पर कई लोगों ने X के डाउन होने की जानकारी दी।