Home Blog पहल​गाम आतंकी हमले पर उबला रायगढ़—पूर्वांचल भोजपुरी समाज ने जताया रोष, शहीद...

पहल​गाम आतंकी हमले पर उबला रायगढ़—पूर्वांचल भोजपुरी समाज ने जताया रोष, शहीद पर्यटकों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

0

Raigarh boiled over the Pahalgam terrorist attack-Purvanchal Bhojpuri society expressed anger, paid emotional tribute to the martyred tourists

समाज के पदाधिकारियों ने हमले को बताया ‘कायराना कार्रवाई’, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग

Ro.No - 13207/134

रायगढ़। जम्मू‑कश्मीर के पर्यटन स्थल पहल​गाम में में हुए आतंकी हमले ने जहाँ पूरे देश को विचलित किया है, वहीं रायगढ़ के पूर्वांचल भोजपुरी समाज ने भी घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। समाज के संरक्षक डॉ. प्रशांत पांडेय एवं प्रेम नारायण मौर्य के साथ‑साथ अध्यक्ष उमेश उपाध्याय और उपाध्यक्ष ऋषिकांत पांडेय ने हमले को “निंदनीय एवं कायराना कृत्य” बताते हुए मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

समाज के वरिष्ठ सदस्यों—घनश्याम सिंह, अजय सिंह (कालिंदी कुंज), अजय सिंह (गोरखा), श्रवण सिंह, संजय परिहार, व्यास कुमार पांडेय, मनोज यादव एवं सुरेश शुक्ला, शिव लोचन यादव, उपेंद्र सिंह, अरविंद पांडेय, विनय पांडेय, नवीन चंद्र , संजय मिश्रा,
दीपक उपाध्याय,
नितिन सिंह एवं
बजरंग दीक्षित ने भी संयुक्त रूप से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। “आतंक का यह चेहरा हमें डराने में कभी सफल नहीं होगा। सरकार को चाहिए कि दोषियों पर ऐसी कड़ी कार्रवाई करे, जिससे भविष्य में कोई भी देश की शांति भंग करने का दुस्साहस न कर सके।”

सरकार से माँग

समाज ने प्रधानमंत्री और जम्मू‑कश्मीर प्रशासन से अपील की कि हमले में शामिल आतंकियों और उनके सहयोगियों के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि देश‑दुनिया में भारत की “ज़ीरो टॉलरेंस” नीति का सख्त संदेश जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here