Claims and objections invited for vacant posts of Child Help Line till 25th April
रायगढ़, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत चाईल्ड हेल्प लाईन (1098) के तहत रिक्त संविदा 8 पदों की भर्ती हेतु प्रारंभिक सूची रायगढ़ जिले के वेबसाईट www.raigarh.gov.in तथा कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल में चस्पा किया गया है। उक्त सूची के संंबंध में किसी भी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो वे 25 अप्रैल 2025 तक कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है।
Ro.No - 13207/134
