Home Blog टीबी निश्चय निरामय सह विशाल स्वास्थ्य शिविर में 645 मरीजों का किया...

टीबी निश्चय निरामय सह विशाल स्वास्थ्य शिविर में 645 मरीजों का किया गया पंजीयन

0

645 patients were registered in the TB Nischay Niramaya cum Huge Health Camp

रायगढ़,  विकास खंड धरमजयगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छाल में स्वास्थ्य विभाग एवं एसईसीएल रायगढ़ के सौजन्य से आरकेएचआईवी रिसर्च एवं केयर सेंटर मुंबई द्वारा टीबी निश्चय निरामय सह विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 645 मरीजों का पंजीयन किया गया। जिसमें 395 बीपी शुगर जांच किया गया। वही 22 टीबी संदेहास्पद, 9 बुखार, 27 एएनसी जांच किए गए शेष अन्य रोग जांच कर एवं दवा वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिल कुमार जगत, जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ जय कुमारी चौधरी, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल भगत, एसईसीएल रायगढ़ के श्री अनिरुद्ध अनिरुद्ध सिंह, जनरल मैनेजर श्री मिश्रा, सहायक जनरल मैनेजर डॉ गजानन साहू, डॉ पूजा, चिकित्सा अधिकारी एवं आर के एचआईवी केयर एंड रिसर्च सेंटर से प्रोजेक्ट हेड सुश्री योगिता बोरकर सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।

Ro.No - 13259/133

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here