Home Blog इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर तथा ऑटोमोबाइल के छात्रों को वितरण किया गया इंटर्नशिप...

इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर तथा ऑटोमोबाइल के छात्रों को वितरण किया गया इंटर्नशिप पूर्णता प्रमाण-पत्र

0

Se distribuyen certificados de finalización de prácticas a estudiantes de Electrónica y Hardware y Automoción

रायगढ़,  शासकीय हेमसुंदर गुप्त उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में आज प्राचार्य जे. सुजाता राव के मार्गदर्शन में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें व्यावसायिक शिक्षा के तहत आसपास के विभिन्न संस्थाओं में इंटर्नशिप पूर्ण करने पर विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट का वितरण किया गया और उन्हें करियर से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।

Ro.No - 13207/134

महापल्ली विद्यालय में विद्यार्थियों को परंपरागत विषयों के साथ लगातार अन्य शैक्षणिक गतिविधियों से भी अवगत कराया जा रहा है। इसी कड़ी में स्कूली बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर तथा ऑटोमोबाइल ट्रेड को मुख्य विषय के रूप में पढ़ाया जाता है जिसमें प्रेक्टिकल एक्स्पोजर की महत्वपूर्ण भूमिका है। स्कूल में संचालित दोनों पाठ्यक्रम में 10 दिनों का इंटर्नशिप कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। जहां बच्चों ने दोनों ट्रेड से संबंधित जानकारी को बारीकी से सीखा और समझा। भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय व छत्तीसगढ़ राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए हर साल इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसमें सभी व्यावसायिक शिक्षा में भाग ले रहे विद्यार्थियों को व्यावसायिक ट्रेड से संबंधित किसी भी संस्थान में 10 दिवस अपना इंटर्नशिप कार्य पूर्ण करना अनिवार्य होता है। जिससे विद्यार्थी अपने ट्रेड से संबंधित प्रायोगिक ज्ञान को एवं मार्केट में उपस्थित सभी जॉब प्रोफाइल को भली-भांति समझ सके। विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 11वीं एवं 12वीं इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर में कुल 67 विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित जानकारी को इंटर्नशिप के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से देखा और समझा तथा ऑटोमोबाइल में कुल 19 विद्यार्थियों ने आसपास के शोरूम एवं गैराज में कार्यों को बारीकी से देखा समझा और विभिन्न जॉब रोल के कार्यों को सीखकर अपना इंटर्नशिप पूर्ण किया।

हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के इंटर्नशिप करने वाले बच्चों को महापल्ली की जनपद सदस्य श्रीमती कुमुदिनी गुप्ता एवं एसएमडीसी अध्यक्ष श्री टीकाराम प्रधान के द्वारा सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। जिन्होंने इलेक्ट्रॉनिक और ऑटोमोबाइल ट्रेड से संबंधित संस्थानों में 10 दिवसीय इंटर्नशिप में भाग लिया था।

इन स्थानों पर विद्यार्थियों ने 10 दिन तक किया इंटर्नशिप

इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर ट्रेड में अवनी इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, सुनील इलेक्ट्रॉनिक्स, विशवाल इलेक्ट्रॉनिक्स, पटेल इलेक्ट्रॉनिक्स, गणपति मोबाइल परी मोबाइल प्रीति मोबाइल एंड रिपेयरिंग सेंटर, दीपक इलेक्ट्रॉनिक, दिनेश इलेक्ट्रॉनिक्स तथा ऑटोमोबाइल ट्रेड से साहू ऑटोमोबाइल्स महापल्ली एवं गीतांजलि ऑटोमोबाइल्स महापल्ली और तुला ऑटो सेंटर साल्हेओना।

इन आयोजनों से बच्चों में आता है आत्मविश्वास

विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि स्कूली बच्चों को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों से अवगत कराए जाने के लिए किए जा रहे कार्यों की सभी जगह प्रशंसा होती है। इंटर्नशिप करने वाले बच्चे भी इंटर्नशिप के माध्यम से जानकारी प्राप्त करके खुद में आत्मविश्वास महसूस कर रहे हैं। बच्चे अब 12 वीं के बाद इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर और ऑटोमोबाइल से संबंधित क्षेत्रों में काम करने के लिए अनुभवी हो जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को करियर से जुड़े टिप्स भी दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here