Importante acción de la policía de Kharsia en el pueblo de Chaple: se recuperó un gran cargamento de licor ilegal del hotel y se arrestó a un acusado.
रायगढ़ । एसपी श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी श्री हर्षित मेहर के नेतृत्व में खरसिया पुलिस अवैध कबाड़, जुआ-सट्टा एवं शराब कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में कल 27 अप्रैल 2025 को प्रशिक्षु आईपीएस श्री हर्षित मेहर, थाना प्रभारी खरसिया अपने स्टाफ के साथ ग्राम भ्रमण पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चपले में युवराज कुमार डनसेना अपने होटल दुकान में अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना की तस्दीक करते हुए पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर रेड की कार्रवाई की, जहां आरोपी युवराज कुमार डनसेना को मौके पर पकड़ा गया। गवाहों के समक्ष होटल की तलाशी ली गई, जिसमें एक प्लास्टिक बोरी में रखे 23 नग 650 एमएल सिम्बा बीयर, 20 पाव आइकॉन व्हिस्की/ वेगवाईपर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जप्त की गई शराब की कीमत लगभग 7,700 रुपये है। आरोपी युवराज कुमार डनसेना पिता मोतीचंद डनसेना उम्र 32 वर्ष ग्राम चपले के खिलाफ थाना खरसिया में धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्रवाई में प्रशिक्षु आईपीएस श्री हर्षित मेहर के साथ प्रधान आरक्षक संजय मिंज, अशोक देवांगन, आरक्षक सोहन यादव, योगेश साहू एवं महिला आरक्षक सलिमा टोप्पो शामिल रहे।
