Chhattisgarh Chief Minister along with his deputies met the Vice President
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा के साथ देश की राजधानी दिल्ली के दौरे पर हैं । वहां उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से सौजन्य मुलाकात की । इस भेंट में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के विकास संबंधी योजनाओं की जानकारी उपराष्ट्रपति को दी । साथ ही अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होने की जानकारी मिली है । प्राप्त जानकारी के अनुसार , मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे और प्रदेश के विकास की योजनाओं और जनहित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे । मुख्यमंत्री विष्णुदेव और दोनों डिप्टी मुख्यमंत्रियों के राष्ट्रपति, गृहमंत्री और वित्तमंत्री से मुलाकात करने की बात सामने आई है । उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल का विस्तार तो हो चुका है परंतु अभी तक मंत्रियों के विभागों की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है । इस बात की जानकारी सामने आई है कि अभी भाजपा संगठन महामंत्री भी राजधानी दिल्ली में हैं। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि यहां पर विस्तृत चर्चा के बाद प्रदेश के नव नियुक्त मंत्रियों को विभाग का भी आबंटन किया जा सकता है ।