Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस में टी एस सिंहदेव का बढ़ गया कद

कांग्रेस में टी एस सिंहदेव का बढ़ गया कद

0

T S Singhdev’s stature increased in Congress

छत्तीसगढ़ के हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हाथ से प्रदेश की सत्ता चली गई। भाजपा ने इस चुनाव में शानदार वापसी करते हुए सभी को चौंका दिया। फिलहाल , कांग्रेस चुनाव में बुरी तरह से हार की समीक्षा करने के नाम पर अपने जख्मों को सहला रही है । भाजपा की शानदार जीत में सबसे अहम बातों में से एक सरगुजा संभाग की सभी 14 सीटों पर जीत रही । यहां तक कि कांग्रेस के सबसे कद्दावर नेताओं में शुमार पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव भी अपनी सीट नहीं बचा पाए । कांग्रेस की हार के पीछे के कई कारणों में एक पांच सालों तक टी एस सिंहदेव की उपेक्षा रही , ऐसा कई राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है । जबकि भाजपा की 15 सालों की सत्ता का अंत करने के मुख्य शिल्पकार टी एस सिंहदेव ही थे । अब जब चंद महीनों बाद लोकसभा चुनाव होने हैं तो कांग्रेस आलाकमान को टी एस सिंहदेव की काबिलियत याद आई है। कांग्रेस पार्टी ने आगामी 2024 के लोकसभा की तैयारी शुरू कर दी है । इस कड़ी में कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावी घोषणा पत्र के लिए कमिटी का एलान कर दिया गया है । पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम को कमिटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव को कमिटी के संयोजक जैसे अहम पद से नवाजा गया है । हैरत की बात है कि कमिटी में प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम टी एस सिंहदेव से नीचे है । राजनीतिक विश्लेषक इसे देर आयद दुरुस्त आयद बता रहे हैं । उनका कहना है कि टी एस सिंहदेव की अहमियत अगर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस संगठन को आ जाती तो शायद कांग्रेस को ऐसी हार नही होती ।

Ro No- 13028/187

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here