*श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ: ग्राम भदौरा मस्तुरी में भव्य कलश यात्रा के साथ होगी श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ*
मस्तुरीl मस्तुरी क्षेत्र के ग्राम भदौरा में कल 24 दिसंबर 2023 रविवार से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ होने जा रहा है। जिसके लिए सुबह 10:30 बजे से ग्राम भदौरा के महामाया मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए कथा स्थल स्कुल प्रांगण पर पहुंचेगी।
दोपहर 03:00बजे से श्रीमद्भागवत कथा वाचक अंतराष्ट्रीय संत पुज्य श्री चिन्मयानंद बापू जी श्रीमद्भागवत कथा के गुण रहस्यों से श्रध्दालुओं को अवगत कराएंगे।
श्रीमद्भागवत कथा ऐसी कथा है,जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है,इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र सकारात्मक ऊर्जा से सशक्त हो जाता है।
कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।
श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है।30 दिसंबर 2023 तक यह आयोजन होगा जिसमें सभी क्षेत्रवासी सादर आमंत्रित हैं।
*विनित*
*राजेंद्र कुमार राठौर/* *श्रीमति हेमलता* *राठौर(उपसरपंच)*
*एवं समस्त* *परिवारजन ग्रामवासी एवं* *क्षेत्रवासी ग्राम भदौरा।*