Home Blog 8 मई से जिला अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी ओपीडी का हो रहा...

8 मई से जिला अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी ओपीडी का हो रहा शुभारंभ

0

Super Specialty OPD is being started in the District Hospital from May 8

माह के हर गुरुवार को रोस्टर अनुसार उपस्थित रहेंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स

Ro.No - 13259/133

रायगढ़, किरोड़ीमल शास. जिला चिकित्सालय, रायगढ़ एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी, रायगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में जिला चिकित्सालय, रायगढ़ के न्यू ओपीडी में दिनांक 08 मई 2025 से फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल, रायगढ़ के सहयोग से माह में निम्नानुसार सुपरस्पेशलिटी सेवा/ओपीडी का शुभारंभ किया जा रहा है।
सिविल सर्जन डॉ दिनेश पटेल से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रथम गुरुवार को डॉ. आलोक मदान, एम.बी.बी.एस., एम.डी., डी.एम. (कार्डियोलॉजी), द्वितीय गुरुवार को डॉ. एस. के. पाढ़ी, एम.बी.बी.एस., एम.एस., एम.सी.एच. (न्यूरो सर्जरी), तृतीय गुरुवार को डॉ. ए. एफ. दानिश, एम.बी.बी.एस., एम.एस., एम.सी.एच. (बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी), चतुर्थ गुरुवार को डॉ. हिमांशु कश्यप, एम.बी.बी.एस., एम.एस., एम.सी.एच. (नेत्र रोग एवं रेटिना विशेषज्ञ) ओपीडी में उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here