On the instructions of Collector Mayank Chaturvedi, the time of the gym of Raigarh Stadium was extended in both the shifts
महिला एवं पुरुष दोनों के लिए सुबह 6 से 10 एवं सायं 4 से 6 महिलाओं के लिए तथा 6 से रात्रि 10 बजे तक महिला एवं पुरुषों के लिए अनुभवी कोच के साथ मल्टी जिम रहेगा खुला

रायगढ़, रायगढ़ स्टेडियम शहर का एक मात्र बहुउद्देशीय खेल प्रतिभाओं का केन्द्र है जहां हजारों की संख्या में खिलाड़ी एवं जनसामान्य अपने फिटनेस के प्रति रोज यहां आते हैं। ऐसे में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने जिम के समय-सीमा में दोनों पालियों में वृद्धि की है। जहां पहले सुबह 6 से 9 एवं सायं 4 से रात्रि 9 बजे तक जिम आमजनों हेतु खुला रहता था, वह अब ट्रेनरो की संख्या में वृद्धि कर सुबह महिला एवं पुरुष दोनों के लिए 6 से 10 एवं सायं 4 से 6 महिलाओं के लिए तथा 6 से रात्रि 10 बजे तक महिला एवं पुरुषों के लिए अनुभवी कोच के साथ मल्टी जिम खुला रहेगा।