Home Blog सुशासन तिहार में रायगढ़ के कमला नेहरू पार्क में आयोजित हुआ कार्यक्रम,...

सुशासन तिहार में रायगढ़ के कमला नेहरू पार्क में आयोजित हुआ कार्यक्रम, शासकीय योजनाओं की दी गई जानकारी

0

A program was organized in Kamla Nehru Park of Raigarh during Sushasan Tihaar, information about government schemes was given

हितग्राहियों ने साझा किए अनुभव, सुशासन तिहार को बताया आमजन से जुडऩे की सराहनीय पहल
लोकनर्तक दल की प्रस्तुति ने बांधा समां, प्रतिभागियों को दिए गए आकर्षक पुरस्कार

Ro.No - 13259/133

रायगढ़ / सुशासन तिहार अंतर्गत कमला नेहरू पार्क में शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान करने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। रायपुर से विशेष रूप से पहुंचे आरजे नमीत की होस्टिंग में कमला नेहरू पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में विविध मनोरंजक और खेल गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इसमें शासकीय योजनाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी खेल प्रतियोगिता, मनोरंजक खेल, पारंपरिक लोकनृत्य की प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। कार्यक्रम में युवाओं ने उत्साह से भागीदारी की और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में चल रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेने के साथ सुशासन तिहार के अपने अनुभवों को साझा किया।
कार्यक्रम में रायगढ़ नगरीय क्षेत्र के प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि सुशासन तिहार के तहत आवेदन करने पर उनकी समस्या का त्वरित निराकरण किया गया। जिसके समाधान शिविर के माध्यम पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड, पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड जैसे विभिन्न प्रकार विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इसके अलावा समाधान शिविर के माध्यम से शासन गांव तक पहुंच लोगों की मांग और समस्याओं को दूर करने का कार्य कर रही हैं।

बाल पासिंग गेम में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागी खूब थिरके और शासन की योजनाओं की जानकारी साझा की। इसमें प्रतिभागी रही निरुपमा चौधरी ने कहा कि शासन की महतारी वंदन योजन के लाभ मिलने से महिलाएं सशक्त होने के साथ ही आत्मनिर्भर हुई है। योजना के माध्यम से महिलाएं अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को आसानी से पूरा कर पा रही है। पूनम गौतम ने सुशासन तिहार की सराहना करते हुए कहा कि समाधान शिविर से ग्रामीणों को अच्छा लाभ मिला है। इससे अब उन्हें जिले तक आने की दिक्कत नहीं है, वे अब ग्राम में लगने वाले समाधान शिविर में अपना कार्य आसानी करवा पा रहे है। रेखा चेतवानी ने कहा कि शासन की समाधान शिविर बहुत अच्छी पहल है। इससे लोगों के मूलभूत काम हो रहे है। विकास बरेठ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या होती थी, लेकिन जल जीवन मिशन से वह दूर हो चुकी है। शासन ने लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचने का कार्य की है। श्री चेतवानी ने पीएम अप्रेंटिस योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करते है साथ ही स्किल्स डेवलपमेंट होने से युवाओं को रोजगार में आसानी होगी। बसंत चौधरी ने पीएम आवास के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आवास सर्वे से आवास योजना का लाभ ले सकते है। सुनीता चौहान ने पीएम आवास के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा सभी वर्गों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। पम्मी नायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों के साथ ही भूमिहीन किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से योजना का संचालन कर रही, जो काफी अच्छी है। प्रमिला साहू ने कहा कि सुशासन तिहार में नगर निगम अंतर्गत विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनका कच्चा मकान था, जिसमें काफी दिक्कत होती थी लेकिन पीएम आवास योजना का लाभ मिलने से उन्हें पक्का आवास मिला है। कांटा हरदी निवासी श्री नरेंद्र कुमार सिदार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि समाधान शिविर में आवेदन के पश्चात ऋण पुस्तिका मिली है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर शासन की जनकल्याणकारी पहल है। इससे ग्राम स्तर पर समाधान शिविर लगने से विभागीय योजनाओं के लाभ लेने दफ्तरों तक नहीं जाना पड़ रहा है।
इस दौरान किड्स डांस में नन्हे-मुन्हें बच्चों ने कार्यक्रम का आनंद लेने से नहीं चूके। रायगढ़ में सुशासन तिहार. रायगढ़ रॉक्स के नारे के साथ बच्चों ने स्टैच्यू गेम खेलते हुए स्टेज में खूब थिरके। इसके बाद बॉयज और गल्र्स टीम के बीच रोचक मुकाबला हुआ। मौके पर प्रतिभागियों को गिफ्ट वाउचर और आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए गए। आयोजन का उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना, योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद स्थापित करने के साथ ही प्रदेश में चल रहे सुशासन तिहार को लेकर जनसामान्य के बीच प्रसारित करना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here