Home छत्तीसगढ़ सूपा और बड़े भंडार में विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम

सूपा और बड़े भंडार में विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम

0
???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

पुसौर
केन्द्र सरकार लाये गये पीएम आवास सहित अन्य योजनाओं का ग्रामीण जनों में कितनी सफलता से पहुंची है और संबंधितों ने उसका लाभ उठा कर वे वर्तमान किस हाल में है, उनका घरेलु स्थिति जानने साथ ही इससे वंचित लोगों को इसका लाभ दिलाने विकसित भारत संकल्प रथ षिविर का आयोजन पिछले कई दिनों से किया जा रहा है। इसी कडी में बिते दिनांक को सुपा और बडेभंडार में यह कार्यक्रम आयोजित हुई। सुपा का कार्यक्रम 11 बजे से 2 बजे तक के कार्यक्रम का कमान भाजपा के सक्रिय नेता और सुर्री के पूर्व सरपंच मोहन कुर्रे तथा यहां के सरपंच व बीडीसी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों का रहा। उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, कृशि विभाग, जल जीवन मिषन, आदिवासी छात्रावास, पषुपालन विभाग, आईसीडीएस तथा जनपद कार्यालय पुसौर के स्टाफ मौजूद रहे। इसमें कृशि विभाग के 23 प्रकरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 358 लोगों का इलाज, तथा जनपद से जुडे 38 प्रकरण पर आवेदन प्राप्त हुये। लगे हुये किसी भी स्टाल में कोई भी विभाग प्रमुख अथवा अन्य सक्षम अधिकारी नहीं रहे। उनके स्थान पर सामान्य लिपिक अथवा भृत्य ग्रेट के लोग स्टाल का संचालन किये । ज्ञात हो कि जल जीवन मिषन जैसे महत्वपुर्ण विभाग पर कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था जबकि पंचायतों में बनी पानी टंकियों के बिगडे गतिविधि से पानी पंचायतवासियों में नहीं पहुंच रहा है। मंच में मुख्य अतिथि की आसंदी में रहे मोहन कुर्रे ने आये हुये लाभार्थी तथा नये आवेदकों के प्रति केन्द्र सरकार के नीतियों एवं योजनाओं का लाभ लेने आगे आने की नसिहत देने की साथ ही इन्हौने आये सरकारी स्टाफ एवं पंचायत द्वारा किये गये उक्त व्यवस्था का सराहना किया। उक्त कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं धरती कहे पुकार की के कार्यक्रम में जुडे लोगों को प्रषस्ति पत्र मोहन कुर्रे के हाथो वितरित हुआ।

RO NO - 12784/135  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here