Home छत्तीसगढ़ सरप्राइज चेक : साइबर सेल और थानों की टीम ने होटल, ढाबों,...

सरप्राइज चेक : साइबर सेल और थानों की टीम ने होटल, ढाबों, धर्मशाला में रूके मुसाफिरों को किया जांच…..

0

Surprise Check: Cyber cell and police station team checked the passengers staying in hotels, dhabas, Dharamshala….

RO NO - 12784/135  

रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर पार्टी के जश्न से पहले शहर के सभी होटल, ढाबों में संचालित गतिविधियों की जानकारी लेने सभी प्रभारियों को सरप्राइज चेक करने के निर्देश दिए गए हैं तथा जिले में व्हीव्हीआईपी मूव्हमेंट को लेकर अलर्ट रहने कहा गया है । निर्देशों के पालन में लगातार रायगढ़ तथा तहसीलों में थानों की टीम द्वारा होटल, ढाबा, लॉज, धर्मशाला में ठहरे लोगों की जानकारी ली जा रही है । इसी क्रम में साइबर सेल की टीम द्वारा शहर के सभी होटल में जाकर सरप्राइज चेकिंग किया गया । साइबर सेल की टीम ने होटल के रजिस्टर चेक कर ठहरे मुसाफिरों के संबंध में पूछताछ किया गया, सीसीटीवी चेक कर बैक अप देखा और होटल प्रबंधक को मुसाफिरों के वैध पहचान पत्र के आधार पर नाम, पता, मोबाइल नंबर रुकने का प्रयोजन स्पष्ट रजिस्टर में लेख कर ही रूकने देने के निर्देश दिये ।

वहीं पुलिस की टीमाें ने ढाबों में औचक रेड कर संचालकों को किसी भी तरह की अवैध गतिविधियां संचालित नहीं करने की सख्त चेतावनी दी गई है । पुलिस की सरप्राइज चेक से संचालकों में मचा हड़कंप है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here