Home छत्तीसगढ़ गिरफ्तारी : प्रेम जाल में फंसा कर नाबालिग से दुष्कर्म, लैलूंगा पुलिस...

गिरफ्तारी : प्रेम जाल में फंसा कर नाबालिग से दुष्कर्म, लैलूंगा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल….

0

Arrest: Rape of minor after luring her into love trap, Lailunga police arrested the accused and sent him to jail….

रायगढ़ । लैलूंगा थाने में कल एक किशोर बालिका अपने परिजनों के साथ थना आकर ग्राम मोहनपुर में रहने वाले युवक शिवकुमार श्रीवास के विरूद्ध प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने की बात कहकर घर से भगा ले जाकर शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । पुलिस ने आरोपित पर अपहरण, दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं पर अपराध कायम कर उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

RO NO - 12784/135  

घटना के संबंध में पीड़ित बालिका द्वारा महिला पुलिस अधिकारी को दिये अपने बयान में बतायी कि मई 2023 में उसके रिस्तेदार के शादी में समारोह में शिवकुमार श्रीवास निवासी मोहनपुर के साथ परिचय हुआ, तब से दोनों मोबाइल पर बातचीत करते थे । शिव कुमार ने नाबालिग से पहले प्रेम संबंध बनाया, फिर अक्टूबर 2023 को लड़की के गांव नाटक देखने आया, और उसी रात लड़की को शादी करने की बात कहकर घर से भगा कर ले गया । उसके साथ दुष्कर्म किया। यह सिलसिला 2 माह तक चलता रहा । अब शिव कुमार बालिका के साथ झगड़ा विवाद मारपीट कर उसे 22 दिसंबर की रात घर से निकाल दिया। लड़की ने अपने घर परिवार में इसकी जानकारी दी और कल थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करयी । थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा पीड़िता और उसके परिजनों से सहमति प्राप्त कर बालिका का मेडिकल कराने महिला स्टाफ अस्पताल रवाना कर अपने स्टाफ के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ग्राम मोहनपुर में दबिश देकर आरोपी युवक शिव कुमार श्रीवास को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे अपहरण, दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट के गंभीर अपराध में गिरफ्तार कर उसके परिजनों को गिरफ्तारी की सूचना देकर कोर्ट पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है । एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के सतत पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन पर मामले में 24 घंटे के भीतर ही अपराध कायम के साथ पुलिस ने आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्रवाई की जिसमें थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक चंदन नेताम और हमराह स्टाफ का विशेष योगदान रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here