Home छत्तीसगढ़ जनदर्शन में दो लोगों का मौके पर ही बना राशन कार्ड

जनदर्शन में दो लोगों का मौके पर ही बना राशन कार्ड

0

Ration card of two people made on the spot in Jandarshan

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने प्राप्त आवेदनों पर त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

RO NO - 12784/135  

रायगढ़, 26 दिसम्बर2023/ जनदर्शन में आज लोग बारी-बारी से अपना आवेदन लेकर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के समक्ष पहुंच रहे थे और अपनी मांग एवं समस्यायें बता रहे थे। इसी बीच रायगढ़ की अंजूलता बरेठ एवं रोक्साना खातून राशन कार्ड बनाये जाने के संबंध में कलेक्टर के समक्ष जब आवेदन प्रस्तुत किया और उन्होंने अपनी बात रखी तो कलेक्टर श्री गोयल ने उनके आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिए और फिर क्या आज जनदर्शन में मौके पर ही दोनों महिलाओं का राशन कार्ड बनाकर सौप दिया गया। दोनों महिलाओं ने खुशी पूर्वक कलेक्टर श्री गोयल को अपना धन्यवाद दिया।


प्रति सप्ताह मंगलवार को कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में जनदर्शन का आयोजन हो रहा है। जहां लोग अपनी मांग एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर पहुंच रहे है। कलेक्टर श्री गोयल सभी आवेदन पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए है। इसी कड़ी में आज ग्राम-पतरापाली के पवन पटेल अपने दिव्यांग पुत्र विक्की पटेल को लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने कलेक्टर के समक्ष अपने पुत्र का विकलांग पेंशन दिलाये जाने हेतु निवेदन किया। उन्होंने बताया कि उनका बेटा 75 प्रतिशत दिव्यांगता की श्रेणी में आता है। उन्होंने बताया कि पहले उनके पुत्र को विकलांग पेंशन मिलता था। लेकिन बीते ढ़ाई वर्षो से उसका पेंशन रूक जाने से बहुत समस्या हो रही है। इसी तरह बोईरदादर रायगढ़ की दिव्यांग श्रीमती सुकमती खडिय़ा विकलांग पेंशन की मांग हेतु आवेदन लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि वे एक पैैर से दिव्यांग होने के कारण कही भी बाहर कामकाज करने में तकलीफ होती है। पति अकेले मजदूरी का कार्य करते है। उनके अकेले की कमाई से घर का गुजारा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कलेक्टर के समक्ष विकलांग पेंशन के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर श्री गोयल ने उक्त आवेदन पर समाज कल्याण विभाग को शीघ्र कार्यवाही करते हुए पेंशन दिलाए जाने के निर्देश दिए। गांधी नगर की श्रीमती ईश्वरी दिव्य आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर नियुक्ति दिलाए जाने के संंबंध में आवेदन लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि पति की मृत्यु के बाद दो बच्चों के साथ जीवन-यापन करने में बहुत कठिनाई हो रही है। उन्होंने बताया कि वे 12 वीं तक पढ़ाई की है। कलेक्टर श्री गोयल ने महिला बाल विकास अधिकारी को उक्त आवेदन पर कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम-जरीडीह के शशिभूषण गुप्ता वन भूमि अधिकार पट्टा की नवीनीकरण की सत्यप्रतिलिपि प्रदाय करने हेतु आवेदन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि उनको अपना अधिकार पुस्तिका प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने वन भूमि अधिकार पट्टे की सत्य प्रतिलिपि प्रदाय करने हेतु आग्रह किया। कलेक्टर श्री गोयल ने डीएफओ धरमजयगढ़ को उक्त आवेदन पर कार्यवाही के निर्देश दिए है। इसी तरह अन्य लोग भी राशन कार्ड, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, सहायता राशि सहित अन्य मांगों से संबंधित आवेदन लेकर पहुंचे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here