Home देश-विदेश अमित शाह बोले , 22 जनवरी से अपने घर में रहेंगे रामलला

अमित शाह बोले , 22 जनवरी से अपने घर में रहेंगे रामलला

0

Amit Shah said, Ramlala will stay in his house from January 22

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि को नष्ट कर दिया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को जाएंगे और संतों की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. अमित शाह गुजरात के अहमदाबाद शहर में स्वामीनारायण गुरुकुल विश्वविद्या प्रतिष्ठानम (एसजीवीपी) के जरिए आयोजित की गई पूज्य पुराणी स्वामी स्मृति महोत्सव में शामिल होने यहां पहुंचे हैं.

Ro No- 13028/187

अयोध्या दौरे पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे पर पहुंच चुके हैं। जहां पीएम मोदी के स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से ही पहुंचे हुए थे। गौरतलब है कि पीएम के सुरक्षा के लिए 5,500 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को तैनाती की गई हैं। इस दौरान राम नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। आज पीएम मोदी अयोध्या में 11,100 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

22 जनवरी से अपने घर में रहेंगे रामलला: अमित शाह
अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कई साल से राम मंदिर का काम अटकाया और लटकाया जा रहा था. भगवान राम के जन्मस्थान को नष्ट कर दिया गया था. 22 जनवरी से रामलला अपने घर में रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या जाएंगे और संतों की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. पीएम मोदी समेत बीजेपी के लगभग सभी प्रमुख नेता 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंचने वाले हैं.

अमित शाह ने कहा कि 2014 से पहले देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं. युवा और महिलाएं निराश-हताश रहते थे. गुजरात के मुख्यमंत्री जब देश के प्रधानमंत्री बने तो देश की तस्वीर बदल गई. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने अच्छा काम किया है. देश में कोरोना वैक्सीन का उत्पादन हुआ और भारत के हर एक हिस्से के लोगों को सरकार ने टीका लगा दिया. 2024 में नरेंद्र मोदी को पीएम बना दीजिये, 2027 में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here