Home Blog बड़ी बड़ी घोषणाएं , लंबी लंबी कतार , समिति प्रबंधक कर रहे...

बड़ी बड़ी घोषणाएं , लंबी लंबी कतार , समिति प्रबंधक कर रहे किसानों की गाढ़ी कमाई पार

0

Big announcements, long queues, committee managers are squandering farmers’ hard earned money.

राज्य विधानसभा चुनाव के समय राज्य के दोनों प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा ने धान और किसान पर बड़ी बड़ी घोषणाएं की थीं । अंततः प्रदेश की जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया और राज्य की सत्ता उसे सौंप दी । धान खरीदी का काम विगत 1 नवंबर से प्रारंभ हो गया है और जनवरी 2024 के अंतिम सप्ताह तक चलेगा । धान खरीदी केंद्रों पर किसान अपनी उपज ले कर पहुंच रहे हैं जहां लंबी लंबी कतारें लगी हैं । इस बीच कुछ केंद्रों से किसानों के साथ समिति प्रबंधन के कर्मचारियों द्वारा छल करने की खबरें भी सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला खरसिया के खड़गांव धान खरीदी केंद्र से प्रकाश में आया है जहां कि समिति प्रबंधन द्वारा भोले भाले किसानों से तौल में अधिक धान लिए जाने की बात सामने आई है। आपको बता दें कि शासन द्वारा एक बारदाने में 40 किलो धान तौलाये जाने का प्रावधान है । बारदाना के वजन को समायोजित करने के लिए , अगर बारदाना नया है तो 500 ग्राम और अगर पुराना है तो 600 ग्राम धान लिए जाने का प्रावधान है । इसके लिए तराजू के बाट वाले पलड़े पर एक बारदाना रख दिया जाता है । परंतु समिति प्रबंधकों द्वारा इसकी अवहेलना कर धान तौलते समय तराजू के पलड़े पर एक की बजाय दो से तीन बारदाना रख दिया जाता है जिससे तौल में 1 किलोग्राम से ज्यादा का फर्क पड़ जाता है । इस तरह से एक किसान से 40 की बजाय 41 किलोग्राम से ज्यादा धान लिया जा रहा है । वहीं यह जानकारी भी सामने आई है कि बाट भी निर्धारित मानक पर खरा नहीं उतरता है। जब इस संबंध में खडगांव धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक धनेश्वर प्रसाद झरिया से पूछा गया तो उन्होंने बाट के नाप तौल विभाग से सत्यापित होने की बात कही। वहीं जब धान की तौल के संबंध में सहकारिता विभाग के उप पंजीयक श्री जायसवाल से टेलीफोनिक चर्चा करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया। बहरहाल , मौके पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है और उनकी गाढ़ी कमाई को लूटा जा रहा है ।

RO NO - 12784/135  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here