मस्तुरी।मस्तुरी क्षेत्र के जयरामनगर रेलवे फाटक 360 समपार का रोड कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके कारण आने जाने वालों के साथ वाहनों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ती है उसको ध्यान में रखकर कंक्रीट कर रोड का मरम्मत किया जाएगा।
Ro.No - 13207/134

मरम्मत होने के कारण फाटक दिनांक 4/1/2024 प्रातः 10 बजे से रात्रि तक तथा रोड़ को सेट होने के लिए दिनाक 5/1/2024 को फाटक पूर्ण रूप से बंद रहेगी। अतः आम लोगों को सूचित किया जाता है कि असुविधा को ध्यान में रखते हुए परसदा 361 और पराघाट 359
फाटक से आमजन मानस दोनो फाटक का उपयोग कर सकते हैं।