घरघोडा के तिलाइपाली में स्थित कलिंगा KCCL कंपनी में कार्यरत मजदूरों के द्वारा वेतन विसंगति को लेकर आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घरघोडा को पत्र के माध्यम से ज्ञापन सौपा है मजदूरों का कहना है कि संबंधित कंपनी ठेकेदारी प्रथा हटाकर सीधे कंपनी के अन्डर में कार्य पर रखा जाये, कंपनी द्वारा 504/- रू प्रतिदिन दिन की दर से भुगतान किया जा रहा है। जिसे बढ़ाकर जो न्यूनतम मजदूरी दर 1176 रु प्रतिदिन है दिया जाये साथ ही महीने के पहला सप्ताह में ही भुगतान के साथ
पी.एफ.भी जमा किया जाये। एन.टी.पी.सी. के अन्डर में ही कार्यरत कंपनी पी. सी. पटेल द्वारा न्यूनतम मजदूरी दर 1176/- रू. दिया दिया जा रहा है। जबकि के.सी.सी.एल. कंपनी द्वारा 504 रु की दर से दिया जा रहा है जो कि कलिंगा के मजदूरों के साथ अन्याय है
कलिंगा KCCL कंपनी के मजदूरों का स्पष्ट कहना है कि यदि हम लोगों का मांग KCCL कंपनी 2 दिवस के भीतर पूरी नहीं करती है तो हम सभी मजदूर अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे जिसका संपूर्ण जवाबदारी KCCL कंपनी की होगी I