Home छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा में उत्कृश्ट हितग्राही एवं कर्मचारीयों को प्रषस्ति पत्र मिला

संकल्प यात्रा में उत्कृश्ट हितग्राही एवं कर्मचारीयों को प्रषस्ति पत्र मिला

0
???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

पुसौर
केन्द्र सरकार के योजनाओं का उचित क्रियान्वयन कराने वाले कर्मचारी तथा उसका लाभ लेने वाले हितग्राहीयों को संकल्प यात्रा षिविर में प्रषस्ति दिया जाकर उन्हें सम्मानित करने का बीडा उठाया गया है। जानकारी के मुताविक बिते 3 जनवरी को कठानी एवं लोहाखान में विकसित भारत संकल्प यात्रा षिविर का आयोजन हुआ। कठानी में यहां के सरपंच श्रीमती तुलसी गुप्ता सचिव दुकालु डनसेना सहित पंचायत पदाधिकारी व स्कुली अमला के सहयोग से स्कुल भवन परिसर में 11 से 2 बजे तक षिविर लगा जहां स्वास्थ्य कृशि, समाज कल्याण, पीएचई,आईसीडीएस, राजस्व व अन्य विभाग मौजुद रहे। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में पुसौर जनपद के नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरांग साव मौजुद रहे। इसी तरह 2 बजे से 5 तक लोहाखान में हुये कार्यक्रम यहां के सरपंच प्रमोद गुप्ता, सचिव दिपलया गुप्ता व पंचायतवासियों की व्यवस्था में हुआ जहां लारा पंचायत का संकल्प षिविर मर्ज होने से वहां के सरपंच गोविंद प्रधान व उनका टीम मौजुद रहा। लोहाखान में पहुंचते ही षिविर के सभी अधिकारियों को पंचायत के लोगों ने सर्वप्रथम ससम्मान भोजन कराया इसके पष्चात् कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें पुनः मुख्य अतिथि की आसंदी में गौरांग साव विषेश अतिथि देवलसुर्रा सरपंच रघुनाथ कौद रहे वहीं अन्य अतिथियों में पूर्व मण्डल अध्यक्ष ईष्वर गुप्ता, पंकज गुप्ता, बहादुर पंडा आदि मौजुद रहे। तहसीलदार षिवम पाण्डेय के निर्देष में लग रहे राजस्व स्टाल में यहां के पटवारी उपेन्द्र त्रिपाठी ने जाति आय निवास प्रमाण पत्र के साथ कईयों को भूमिहीन प्रमाण सहित अन्य दस्तावेज दुरूस्त किये वहीं स्वास्थ्य विभाग 230 ओपीडी एवं 40 सिकल सेल परीक्षण किये। उक्त सारे गतिविधियों के बीच ही पंचायत द्वारा सभी उत्कृश्ट कर्मचारी व हितग्राहीयों को सरपंच प्रमोद गुप्ता के मार्गदर्षन में प्रषस्ति पत्र वितरण किये गये इसी कडी में दीपलया गुप्ता को सचिव कार्य के कुषल निर्वहन हेतु प्रषस्ति पत्र दिये गये। अभिशेक बनर्जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आषीश भारती कार्यक्रम अधिकारी, ब्रदी पटेल पीएम आवास सब इंजिनियर जनपद पंचायत पुसौर सहित अन्य लोगों का संयुक्त टीम उक्त षिविर का मुआयना किया और मंचासीन अतिथियों से भी मिले। सभी व्यवस्था को देखकर इन्हौने समुचे लोगों का सराहना करते हुये कहा कि षिविर में आये लोगों को किसी भी प्रकार का षिकायत न हो ऐसे व्यवस्था देना है। उल्लेखनीय है कि प्रदेष के लोगों ने भाजपा सरकार लाया है और अब चल डबल इंजन की सरकार में केन्द्र के योजनाओं के लाभार्थियों को जानने व इससे वंचित लोगों से आवेदन लेने यह मुहिम चल है इसलिये भाजपा संगठन से जुडे प्रमुख लोगों की उपस्थिति इस कार्यक्रम में लगातार जारी है और गौरांग साव जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष होने की हैसियत से क्षेत्र के प्रत्येक कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

Ro No- 13028/187

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here