Scholarship test of Toppers Techno School and Coaching on 14th and 28th January
रायगढ़ । पूर्वांचल के एकमात्र टेक्नो स्कूल एंड कोचिंग संस्थान टॉपर्स की छात्रवृत्ति परीक्षा की तिथि 14 और 28 जनवरी 2024 को होगी । यह जानकारी संस्थान के निदेशक अमरजीत मिश्र ने दी । उल्लेखनीय है कि इस टेस्ट में टॉप 10 रैंक में आनेवाले विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी । आपको बता दें कि रायगढ़ स्थित टॉपर्स कोचिंग प्रदेश के सबसे प्रमुख कोचिंग संस्थानों में से एक है जहां विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के साथ साथ देश के लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है । यहां से अभी तक सैंकड़ों विद्यार्थी , मेडिकल , इंजीनियरिंग और अन्य प्रतिष्ठित क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। टॉपर्स टेक्नो स्कूल एंड कोचिंग छात्रों को मुख्य रूप से आई आई टी और नीट की तैयारी करवाता है । इस के अलावा ओलिंपियाड , नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी मार्गदर्शन यहां दिया जाता है ।
अभी तक पूर्वांचल के विद्यार्थियों को इन सब परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रदेश में भिलाई और कोटा राजस्थान जाना पड़ता था । पर पिछले सात आठ सालों से यहां के छात्रों को कहीं बाहर जाना नही पड़ता है । टॉपर्स की फैकल्टी, स्टडी मैटेरियल और टेस्ट की गुणवत्ता राष्ट्रीय स्तर की है । प्रत्येक वर्ष यहां के विद्यार्थियों का चयन बेहतरीन संस्थानों में होता है । टॉपर्स प्रबंधन ने इस वर्ष प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए स्क्लॉरशिप टेस्ट का आयोजन किया है । इसमें टॉप टेन रैंक में आनेवाले विद्यार्थियों के लिए स्कूली शिक्षा और कोचिंग निःशुल्क प्रदान की जाएगी ।