Home Blog सरयू साहित्य परिषद मनाएगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, स्वच्छता अभियान सुंदरकांड पाठ दीपदान...

सरयू साहित्य परिषद मनाएगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, स्वच्छता अभियान सुंदरकांड पाठ दीपदान उत्सव

0

Saryu Sahitya Parishad will celebrate Pran Pratishtha Mahotsav, cleanliness campaign Sunderkand Path Deepdan Utsav

नाका नंबर एक यज्ञशाला मे होगा विविध आयोजन

RO NO - 12784/135  

सौरभ बरवाड़@भाटापारा – 22जनवरी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के गौरवमय ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय पल का साक्षी संपूर्ण हिन्दुस्तान बन रहा है,एवं विविध आयोजनों की रुपरेखा के जरिए इसकी भव्य अभिव्यक्ति भी हो रही है,इसी कड़ी मे सरयू साहित्य परिषद द्वारा भव्य आयोजन की रुपरेखा रखी गयी जिसके निर्धारण के लिए यज्ञशाला मे बैठक का आयोजन किया गया जिसमें परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा सहित पदाधिकारी एवं सदस्य गण जिनमें यज्ञाचार्य कन्हैयाधर दीवान पं दुर्गा प्रसाद तिवारी,मुकेश शर्मा,प्रकाश तिवारी,अजय तिवारी,अशोक शर्मा आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

स्वच्छता अभियान से आगाज

बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुवात प्रधानमंत्री के अपील 14जनवरी को मंदिरों तीर्थो मे स्वच्छता अभियान का अनुकरण करते हुए यज्ञशाला मे स्वच्छता अभियान के साथ की जाएगी जिसके तहत 14जनवरी को सुबह ग्यारह बजे परिषद के सदस्यों द्वारा यज्ञशाला परिसर मे स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

16जनवरी को सुन्दरकांड पाठ

आयोजन का द्वितीय सोपान भव्य सुन्दरकांड कांड पाठ के साथ होगा,जिसमें परिषद के सदस्यों सहित सर्व हिन्दू समाज एवं रामभक्तों के भव्य भागीदारी की संकल्पना रखी गयी है,जिसके तहत संध्या चार बजे यज्ञशाला मे 16जनवरी को सामूहिक सुन्दरकांड का पाठ आयोजित है।

20जनवरी सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

आयोजन की अगली कड़ी भव्य एवं दिव्य 108हनुमान चालीसा के पठन के रुप मे यज्ञशाला मे संध्या चार बजे भक्ति के भव्य अभिव्यक्ति के रुप मे प्रस्तुत होगी,परिषद के वरिष्ठ सदस्यों एवं पदाधिकारियों उक्त सभी आयोजन मे अधिक से अधिक भागीदारी की अपील जनमानस से की गयी है।

दीपदान उत्सव एवं प्रसादी वितरण

22जनवरी के भव्य एवं ऐतिहासिक दिवस जिसमे समूचा देश राममय नजर आयेगा,परिषद द्वारा भी इस घड़ी को अविस्मरणीय बनाने हेतु भव्य आयोजन की रुप रेखा रखी गयी है,जिसके तहत जहां प्राण प्रतिष्ठा की बेला मे सुबह दस बजे से 12•30तक हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे महामंत्र का जाप किया जायेगा वहीं संध्या रंगोली की मनोरम छटा के साथ दीपदान की भव्य छटा बिखरेगी,जिसके तहत समस्त जनों द्वारा यज्ञ स्थल मे दीपदान कर अपने उमंग उल्लास एवं भक्ति की अभिव्यक्ति दी जाएगी,आयोजन का समापन प्रसादी वितरण के साथ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here